रिंदा लांडा गोल्डी और जग्गू के नेटवर्क पर प्रहार! 26 जनवरी से पहले बॉर्डर पर 141 गिरफ्तार क्या था पाकिस्तानी प्लान
Operation Prahar Update: 26 जनवरी से पहले पंजाब के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बड़ी साजिश नाकाम कर दी गई. अमृतसर ग्रामीण पुलिस के ऑपरेशन प्रहार में 141 गिरफ्तारियां हुईं. रिंदा, लांडा, गोल्डी और जग्गू भगवानपुरिया नेटवर्क से जुड़े आरोपी पकड़े गए. ड्रग्स, हथियार और पाकिस्तान कनेक्शन उजागर हुआ.