तूफान मोंथा का असर खत्म बिहार-बंगाल में थमेगी बारिश दिल्ली कब पड़ेगी सर्दी
Weather Hindi News: अब साइक्लोन मोंथा का असर खत्म होने लगा है. ये साइक्लोन अब बिहार-झारखंड के पास लो-प्रेशर में बदल चुका है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बिहार से पश्चिम बंगाल में बारिश का असर खत्म होने लगा है. इसी सप्ताह के अंत तक धूप खिलने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में ठंड का एहसास बढ़ जाएगा.