दिल्ली पुलिस का ASI निकला प्रेमिका के आशिक और दोस्त का हत्यारा फिर अपराध छुपाने के लिए रची साजिश
दिल्ली पुलिस का ASI निकला प्रेमिका के आशिक और दोस्त का हत्यारा फिर अपराध छुपाने के लिए रची साजिश
Murder Case: आरोपी एएसआई तेज सिंह दिल्ली के बक्करवाला में पहचान छुपाकर रह रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेज सिंह यहां छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और दोनों हत्याओं की गुत्थी जल्द ही सुलझ गई.
हाइलाइट्सआरोपी और उसकी प्रेमिका को जब गिरफ्तार किया गया तो, उसकी प्रेमिका ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आज जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
बहादुरगढ़. सीआईए-वन पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक एएसआई को 2 लोगों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी दिल्ली पुलिस के एएसआई ने पहले तो अपनी प्रेमिका के आशिक को मौत के घाट उतार दिया और बाद में इस मर्डर की वारदात को छुपाने के लिए खुद के मर्डर की कहानी रची और अपने ही दोस्त को अपनी गाड़ी में बैठा कर जिंदा जलाकर मार डाला, ताकि सभी को लगे कि वह मर चुका है. इतना ही नहीं, आरोपी और उसकी प्रेमिका को जब गिरफ्तार किया गया तो, उसकी प्रेमिका ने पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आज जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. फिलहाल, उसका इलाज बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में जारी है.
दरअसल, कहानी फिल्मी लगती है, लेकिन ऐसा हुआ है बहादुरगढ़ में. एसपी वसीम अकरम ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसका रिमांड हासिल करने की कोशिश की जाएगी. आरोपी की पहचान बहादुरगढ़ के लडरावन गांव निवासी तेज सिंह के रूप में हुई है. तेज सिंह दिल्ली पुलिस की थर्ड बटालियन में विकासपुरी थाने में तैनात था. उसका बहादुरगढ़ के बुपनिया गांव में रहने वाली उषा नाम की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुपनिया गांव का ही रहने वाला परमवीर नाम का शख्स उषा से प्रेम करता था और उसे शादी करना चाहता था. उषा के कहने पर ही तेज सिंह ने 6 सितंबर को परमवीर को अपने घर बुलाकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव बहादुरगढ़ के बीचो बीच से गुजर रहे एक नाले में डाल दिया.
बाद में खुद को फंसता देख देख एएसआई ने अपनी मौत का भी ड्रामा रचा. आरोपी एएसआई तेज सिंह ने सोनीपत के सोहटी गांव निवासी दोस्त हरिंदर को 28 सितंबर दिन अपने पास बुलाया. हरेंद्र ने पहले से ही शराब का सेवन कर रखा था. आरोपी एएसआई ने उसे ओर शराब पिलाई और उसके बाद अपनी आई-10 गाड़ी में उसे दिल्ली के पंजाबखोड़ गांव ले गया. जहां ड्राइवर सीट पर बैठा कर उसे गाड़ी समेत जिंदा जला दिया और मोके से फरार हो गया.
पहचान छुपाकर रहने लगा
आरोपी एएसआई तेज सिंह दिल्ली के बक्करवाला में पहचान छुपाकर रह रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेज सिंह यहां छिपा हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और दोनों हत्याओं की गुत्थी जल्द ही सुलझ गई. एसपी वसीम अकरम ने बताया कि आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से दोनों हत्याओं को अंजाम दिया था. आरोपी एएसआई के बयान के बाद आज जब उसकी प्रेमिका उषा को गिरफ्तार किया गया, तो उषा ने पुलिस कस्टडी में ही जहरीला पदार्थ निगल लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई. उसे उपचार के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी और उसकी रिमांड की अपील की जाएगी. रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ में क्या नए खुलासे होते हैं, यह देखने वाली बात होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Haryana News Today, Haryana police, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 06:42 IST