JEE Main 2026 Analysis: जेईई मेन में गणित ने छुड़ाए पसीने फिजिक्स रहा कूल जानिए केमिस्ट्री का हाल
JEE Main 2026 Analysis: जेईई मेन परीक्षा शुरू हो गई है. 21 जनवरी को जेईई मेन का पहला पेपर था. स्टूडेंट्स की मानें तो जेईई मेन पेपर 1 में गणित के सवालों ने पसीने छुड़ा दिए. जानिए अन्य विषयों का हाल क्या रहा.