गवर्नर ने संबोधन से किया इनकार तो क्या करेंगे सिद्दारमैया मंत्री ने बताया तरीका जानें आर्टिकल 176 क्या है
Karnataka Governor vs Government: कर्नाटक में राज्यपाल और सरकार के बीच यह टकराव न केवल राज्य की राजनीति में हलचल मचा रहा है, बल्कि देशभर में संवैधानिक संस्थाओं की भूमिका और सीमाओं को लेकर नई बहस को भी जन्म दे रहा है. आने वाले घंटों में यह साफ हो जाएगा कि यह गतिरोध संवाद से सुलझता है या फिर यह एक बड़े संवैधानिक संघर्ष की शुरुआत साबित होता है.