हलवाई हत्याकांडः कर्ज लेकर बनाया था घर नेकी करना दिनेश को पड़ा महंगा

Karnal Murder Case: हरियाणा के करनाल शहर में रात को एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. युवकों ने दिनेश पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने दो आरोपियों को अरेस्ट किया है.

हलवाई हत्याकांडः कर्ज लेकर बनाया था घर नेकी करना दिनेश को पड़ा महंगा
करनाल. हरियाणा के करनाल में दिनेश हलवाई हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को चंद घंटों में गिरफ्तार किया है. हत्याकांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. गिरफ्तार दोनों और आरोपियों को पुलिस सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी. उधर, हत्या के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार, करनाल का रहने वाला दिनेश हलवाई का काम करता था. दो दिन पहले रात का खाना खाने के बाद वह अपने घर के पास सदर बाज़ार में टहलने निकला था. इस दौरान घस के पास कुछ युवक आपस में लड़ रहे थे. दिनेश जब बीच-बचाव करने गए और मामला शांत किया. लेकिन बाद में बदमाशों ने दिनेश के साथ ही मारपीट शुरू कर दी. आरोपी दिनेश को लगातार पीटते रहे. उधर, दिनेश हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा. इस बीच बदमाशों ने चाकू से उस पर हमला कर दिया और फिर मौके से बाइक पर फरार हो गए. घटनाक्रम में दिनेश की मौत हो गई. अब घटना के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. दिनेश ने कर्जा लेकर घर बनाया था और उसी के ऊपर पूरे परिवार को चलाने की जिम्मेदारी थी. इस हत्याकांड के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ. उधर, मामला जैसे ही पुलिस आला अधिकारियों के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रबंधक थाना शहर, करनाल को मामले की जांच कर आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे.  थाना सिटी प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि मामले में दो मुख्य आरोपियों सौरभ वासी भीमनगर, करनाल और वकील उर्फ तनुज वासी सदर बाजार, करनाल को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी और आगे की कार्रवाई करेगी. Tags: Haryana crime news, Haryana latest news, Haryana News Today, Haryana police, Karnal crime news, Karnal newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 06:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed