इलाज के बहाने मौत का इंजेक्शन! शिवमोगा में डॉक्टर ने चाचा-चाची को दी एनेस्थीसिया की हाई डोज 24 घंटे में ऐसे खुला खूनी राज
Karnataka News: शिवमोगा में इलाज के बहाने एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने अपने ही चाचा-चाची को एनेस्थीसिया की हाई डोज देकर मार डाला. कर्ज में डूबे आरोपी ने गहनों के लालच में यह साजिश रची. पुलिस ने 24 घंटे में केस सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.