तेजस ब्रह्मोस से राफेल-AMCA और ड्रोन तक राजनाथ के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें
तेजस ब्रह्मोस से राफेल-AMCA और ड्रोन तक राजनाथ के इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें
Rajnath Singh Interview: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने News18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि राफेल और तेजस से लेकर AMCA और स्वदेशी इंजनों तक हर स्तर पर आत्मनिर्भरता बढ़ रही है. ब्रह्मोस ने एक्सपोर्ट में तेजी लाई है, जबकि ड्रोन और थिएटराइजेशन भारत की आधुनिक रणनीति का हिस्सा बन चुके हैं. S-400 और टेक ट्रांसफर पर मजबूत रुख दिखाता है कि भारत अब रक्षा में किसी के दबाव में नहीं, अपनी शर्तों पर आगे बढ़ रहा है.