Pithoragarh: पिथौरागढ़ के लोगों को बड़ी राहत अब इन जगहों पर कर सकेंगे वाहन पार्क जानें नगरपालिका का प्लान
Pithoragarh: पिथौरागढ़ के लोगों को बड़ी राहत अब इन जगहों पर कर सकेंगे वाहन पार्क जानें नगरपालिका का प्लान
पिथौरागढ़ नगरपालिका द्वारा हाल में ही देव सिंह के पास बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग का संचालन शुरू किया गया है, जिसमें 50 रुपये का शुल्क देकर वाहन स्वामी अपना वाहन 6 घंटे के लिए खड़ा कर सकते हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ शहर में वाहनों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. इसके साथ ही बढ़ रही है सड़क पर जाम और पार्किंग की समस्या, जिससे आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शहर की सड़कों पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में वाहन दौड़ते हैं, लेकिन वाहनों को पार्क करने के लिए पर्याप्त पार्किंग स्थल नहीं हैं, ऐसे में नगर की सड़कें ही पार्किंग स्थल बनती जा रही हैं. हालात यह हैं कि सड़कों के किनारे वाहनों को पार्क करने से राहगीरों के चलने के लिए कहीं भी सुरक्षित स्थान नहीं है. शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए नगरपालिका शहर के अलग-अलग हिस्सों में पार्किंग स्थलों का निर्माण करने जा रही है. लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास 6 मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.
इस पार्किंग स्थल में 400 से अधिक चौपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे. नए पार्किंग स्थल बनने से लोगों को पार्किंग की समस्या से कुछ हद तक निजात मिल सकेगी. नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने जानकारी देते हुए जनता से अपने वाहन पार्किंग में लगाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन खड़ा करने से जाम की समस्या पैदा होती है, जिससे जनता को ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मल्टी स्टोरी पार्किंग शुरू, जानें किराया
नगरपालिका द्वारा हाल में ही देव सिंह के पास बनी मल्टी स्टोरी पार्किंग का संचालन शुरू किया गया है, जिसमें 50 रुपये का शुल्क देकर वाहन स्वामी अपना वाहन 6 घंटे के लिए खड़ा कर सकते हैं. 6 घंटे पूरे होने के बाद वाहन मालिक को फिर से 50 रुपये का शुल्क देना होगा. यहां दोपहिया वाहनों की पार्किंग नहीं है. वहीं सिमलगैर आने वाले लोग नगरपालिका परिषद के नजदीक बनी पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर सकते हैं. शहर में लगातार बढ़ रहे वाहनों की संख्या के सापेक्ष ये पार्किंग स्थल कम पड़ रहे हैं.
लक्ष्मीनारायण मंदिर के पास बहुमंजिला पार्किंग स्थल बनने से अस्पताल, गैस ऑफिस, बैंक सहित अन्य काम के लिए आने वाले लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सकेगी. इसके अलावा चंद्रभागा में 50 वाहन क्षमता वाली पार्किंग निर्माण, पांडे गांव पुल के पास 60 वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल और कृष्णापुरी बमनौला में 40 वाहन क्षमता वाली पार्किंग बनने से भी लोगों को राहत मिलेगी.
.
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh hindi newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 17:26 IST