बड़ी मुश्किल से डॉक्टर बनाया था कोलकाता डॉक्टर के पिता ने बताई बेटी की इच्छा
बड़ी मुश्किल से डॉक्टर बनाया था कोलकाता डॉक्टर के पिता ने बताई बेटी की इच्छा
Kolkata Doctor New Update: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में उस रात अपनी बेटी गंवा देने वाले पिता की तकलीफ का अंत नहीं है. वे उस दिन को याद करते हैं और फिर बताते हैं कि आर्थिक रूप से कमजोर स्थिति के बावजूद उन्होंने बेटी की इच्छा के लिए जी जान लगा दिया था...
Kolkata Doctor Case: कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में रेप और हत्या की शिकार हुईं ट्रेनी डॉक्टर के पिता कहते हैं, ‘उनकी बेटी केवल एक ही काम करती थी और वह था पढ़ाई, पढ़ाई और सिर्फ पढ़ाई’ वह बीता वक्त याद करते हुए बताते हैं कि कैसे बेहद गरीबी के बावजूद उन्होंने बेटी की स्टडी और एडमिशन के लिए मेहनत की और उसका सपना पूरा किया. लेडी डॉक्टर के पिता कहते हैं कि हमने उसके डॉक्टर बनने के सपने को पूरा करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. पिता कहते हैं, ‘अब मैं बस एक काम करता सकता हूं और वह यह है कि उसके दोषियों को सजा दिलवा पाऊं.’
8 और 9 अगस्त की दरमियानी रात को अपनी नाइट ड्यूटी के बाद सो रही ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में देश दुनिया में तीखा आक्रोश है. मामले की जांच सीबीआई के हवाले है और इस मामले में जांच पड़ताल के बीच आरजी कर कॉलेज के प्रिंसिपल से भी पूछताछ की जा रही है जिन पर पैसों की हेरा फेरी का आरोप है. पूरे भारत में डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन और हड़ताल चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट मामले की स्वत: संज्ञान लेकर सुनवाई कर रहा है. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, लेडी डॉक्टर के पिता बीते वक्त को रात करते हुए कहते हैं कि बेटी की इकलौती इच्छा थी कि वह मेडिसिन में करियर बनाएं.
लेडी डॉक्टर ने कहा था-आपको क्या लगता है पापा?
जिस दिन अपनी बेटी को आखिरी बार देखा था, उस दिन को याद करते हुए पिता कहते हैं कि पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कॉलेज ऑफ मेडिसिन और जेएनएम अस्पताल की लिस्ट में उसका नाम आ गया था. पिता टेलर के तौर पर काम करते हैं और बड़ी मुश्किल से उन्होंने रकम जुटाकर बेटी को पढ़ाया लिखाया.
‘प्लीज मेरी बेटी का नाम, ऐसी तस्वीरें शेयर न करो.’ कोलकाता डॉक्टर के पिता बोले
उस दिन को याद करते हुए पिता बताते हैं कि उसने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है और ‘पापा, डॉक्टर बनना और दूसरों की मदद करना अच्छी बात है. आपको क्या लगता है?’ पिता ने कहा था- ‘ठीक है, तुम करो. हम तुम्हारी मदद करेंगे. फफकर रो पड़ते हैं पिता और कहते हैं- और देखो क्या हुआ.
कोलकाता से राजस्थान तक, हॉस्पिटल से सड़क तक, हमें चैन से जीने का हक कब…?
Tags: CBI investigation, Kolkata News, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 07:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed