लालकृष्ण आडवाणी की अब कैसी है तबीयत BJP दिग्गज की सेहत पर आया बड़ा अपडेट
लालकृष्ण आडवाणी की अब कैसी है तबीयत BJP दिग्गज की सेहत पर आया बड़ा अपडेट
Lal Krishna Advani Health Update: एलके आडवाणी यानी लालकृष्ण आडवाणी की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है. अच्छी बात यह है कि अब उन्हें आईसीयू से बाहर शिफ्ट किया जा सकात है. अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बीजेपी के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी अभी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें बीते दिनों दिल्ली के ओपोलो अस्पताल में एडमिट किया गया था. अब उनकी सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. एलके आडवाणी की तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को अगले एक या दो दिनों में इंटेंसिव केयर यूनिट (आईसीयू) से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को अस्पताल के बयान के हवाले से बताया, ‘लाल कृष्ण आडवाणी जी 12 दिसंबर से इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के आईसीयू में डॉ. विनीत सूरी की देखरेख में हैं. उनकी तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हुआ है. उनकी प्रगति के आधार पर उन्हें अगले एक-दो दिनों में आईसीयू से बाहर शिफ्ट किए जाने की संभावना है.’
शनिवार को अस्पताल में भर्ती हुए थे
97 साल के लालकृष्ण आडवाणी को शनिवार को इलाज और जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल ने कहा था कि लालकृष्ण आडवाणी का इलाज इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के डॉ. विनीत सूरी कर रहे हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है.
इससे पहले इस साल अगस्त में बीजेपी नेता को नियमित फॉलो-अप जांच के लिए इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें 3 जुलाई को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और कुछ दिनों के प्रवास के बाद छुट्टी दे दी गई थी. इस साल की शुरुआत में उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां रात भर निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी.
एलके आडवाणी को इस साल मार्च में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था. 8 नवंबर, 1927 को कराची (वर्तमान पाकिस्तान) में जन्मे आडवाणी 1942 में एक स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस में शामिल हुए. उन्होंने 1986 से 1990, 1993 से 1998 और 2004 से 2005 तक भाजपा अध्यक्ष के रूप में कार्य किया. एलके आडवाणी ने दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में उप प्रधान मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में कार्य किया.
Tags: Delhi news, LK AdvaniFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 05:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed