संजय भइया आपकी पार्टी कांग्रेस को बदनाम करके प्रफुल्ल का AAP सांसद पर हमला
संजय भइया आपकी पार्टी कांग्रेस को बदनाम करके प्रफुल्ल का AAP सांसद पर हमला
Praful Patel News: प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार की अगुवाई वाले एनसीपी को छोड़कर अजित पवार वाले गुट का दामन थाम लिया था. फिर वे इसी साल राज्यसभा में चुनकर आए. भाजपा की अगुवाई में नई सरकार बनने के बाद प्रफुल्ल पटेल को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिलने की संभावना थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
नई दिल्ली. राज्यसभा में सोमवार को बहस के दौरान दिलचस्प मामला देखने को मिला. दरअसल, सांसद प्रफुल्ल पटेल ने विपक्ष पर हमला बोला और अनुच्छेद 356 का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पता है कि 356 का कितना उपयोग हुआ है और कितना दुरुपयोग हुआ है. उन्होंने सदन को संबोधित करते हुए कहा, “इस सरकार ने 356 का इस्तेमाल करके किसी सरकार को हटाने का काम नहीं किया है. चेयरमैन साहब मेरे नेता शरद पवार साहब कुछ समय पहले सदन में बैठे थे. संजय सिंह के बगल में ही बैठे थे.”
इसके बाद चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने कहा कि शरद पवार संजय सिंह के बगल में नहीं बैठे थे, बल्कि संजय जी उनकी बगल में बैठे थे. इस पर प्रफुल्ल पटले ने कहा कि मैंने जो जगह खाली की थी, संजय जी ने वो जगह ले ली. आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह भी कहां चुप रहने वाले थे. उन्होंने भी तुरंत इसका जवाब देते हुए कहा, “मैं पहले से उनके (शरद पवार) साथ रहा हूं.”
प्रफुल्ल पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि कौन उनके साथ रहा है या नहीं रहा है, यह मेरे से बेहतर कोई नहीं जानता है. इस बीच, चेयरमैन ने कहा, “संजय जी कुछ भी कर सकते है, लेकिन किसी की खाली जगह पर नहीं बैठ सकते हैं. वो अपने ही स्थान पर ही बैठेंगे.”
प्रफुल्ल पटेल ने आगे कहा, “संजय भइया आप, आपकी पार्टी और आपके नेता जो आपके साथी बैठे हैं. केवल यहां तक पहुंचने में इंडिया अंगेस्ट करप्शन में हमारे महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग नेता को पकड़कर हम और हमारे नेता को बदनाम करके यहां बैठे हैं. इंडिया अंगेस्ट करप्शन किसके खिलाफ था, इन सबके (कांग्रेस) खिलाफ था. संसद में आप कांग्रेस पार्टी और हमारी उस वक्त की यूपीए सरकार को बदनाम करके यहां बैठे हो.”
Tags: Jagdeep Dhankhar, PRAFUL PATEL, Rajya sabha, Sanjay singhFIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 17:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed