मृत्यु के बाद क्यों गरुड़ पुराण पाठ जरूरी 13 दिनों तक क्या घर में रहती है आत्मा क्या मानते हैं दूसरे धर्म

भारत में आमतौर पर हिंदू परिवार अपने परिजन के निधन के बाद अगले 13 दिनों तक गरुड़ पुराण जरूर सुनते हैं, घर में उसका पाठ कराते हैं. आखिर ऐसा क्यों किया जाता है. इस पुराण को किसने लिखा. साथ में ये भी जानें कि मृत्यु के बाद भी आत्मा पहले अपने शरीर और फिर घर में मंडराती रहती है. कैसे वह इससे बाहर निकल पाती है, उसमें गरुड़ पुराण का रोल क्या है

मृत्यु के बाद क्यों गरुड़ पुराण पाठ जरूरी 13 दिनों तक क्या घर में रहती है आत्मा क्या मानते हैं दूसरे धर्म