वाजिब सवाल किया पप्पू यादव नेरेल मंत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन लोग हुए नाराज

Pappu Yadav Loksabha Video: पप्पू यादव ने ट्रेनों में पूरे परिवार के टिकट कंफर्म नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कहा कि मान लीजिए हम चार आदमी ट्रेन से जा रहे हैं, जिसमें से 2 आदमी का कंफर्म हुआ और 2 लोगों का कंफर्म नहीं हुआ है. ऐसे में 2 लोगों को काफी दिक्कत होती है. इसलिए इसकी कोई व्यवस्था कीजिए.

वाजिब सवाल किया पप्पू यादव नेरेल मंत्री ने दिया ऐसा रिएक्शन लोग हुए नाराज
पटना/पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने लोकसभा में एक बार फिर से अपने चिरपरिचित अंदाज में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई सवाल पूछे और उनके सामने मांग भी रख दी. लेकिन, पप्पू यादव की मांग और सवालों पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को जो रिएक्शन सामने आया, अब उसको लेकर सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने भारतीय रेलवे में सुधार और रेलवे में आम आदमी से जुड़े मुद्दों को उठाया. लेकिन, पप्पू यादव के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपना माथा पकड़ लिया. दरअसल लोकसभा में पप्पू यादव ने कहा कि रिजर्वेशन के बगैर जाने वाला कोच अब बस एक या दो होते हैं. पहले 12-12 डिब्बे हुआ करते थे. गरीब रथ की तरह या कोई जनरल गाड़ी की तरह कोई गाड़ी नहीं है वंदे भारत को आप चलाइए, कोई दिक्कत नहीं है. वंदे भारत को सभी जगह से कंफर्मेशन करिए, अच्छी बात है. मैं उसका धन्यवाद देता हूं. लेकिन, आप आम आदमी, गरीब, मिडिल क्लास के लिए कुछ कीजिये. अभी हमारे चंद्रशेखर जी ने आपसे कहा कि आप महिलाओं के लिए आरक्षण की कोई व्यवस्था कंफर्म कीजिए. वहीं दूसरी तरफ पप्पू यादव ने ट्रेनों में पूरे परिवार के टिकट कंफर्म नहीं होने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि कहा कि मान लीजिए हम चार आदमी ट्रेन से जा रहे हैं, जिसमें से 2 आदमी का कंफर्म हुआ और 2 लोगों का कंफर्म नहीं हुआ है. ऐसे में 2 लोगों को काफी दिक्कत होती है. इसलिए इसकी कोई व्यवस्था कीजिए. वहीं पप्पू यादव ने आग्रह किया कि आम और गरीब लोगों, एससी, एसटी, ईबीसी वर्ग तथा प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को रेल यात्रा में रियायत दी जाए. वहीं पप्पू यादव ने परीक्षा के दौरान ट्रेनों में अभ्यर्थियों के लिए कुछ व्यवस्था करने की मांग भी उठाई. वहीं इस दौरान पप्पू यादव ने रेलवे में भर्ती को लेकर भी सवाल उठाए. पप्पू यादव ने रेल मंत्री की ओर देखते हुए कहा कि 11 साल से रेलवे ने कोई परीक्षा नहीं ली है. सीट खाली है लेकिन कोई भी परीक्षा नहीं हुआ है. उनके इस सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपना सिर पकड़ लिया. तभी पप्पू यादव ने भी रेल मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि आप हमें बताइए कि कब भर्ती हुई. आपने आरक्षण को भी पिछले दरवाजे से बंद कर दिया है. परीक्षा बंद करके आपने निजीकरण कर दिया. वहीं पप्पू यादव ने पूछा कि रेलवे में विकलांग के लिए क्या व्यवस्था है. बता दें, पप्पू यादव का यह वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर यूजर कमेंट कर पप्पू का समर्थन कर रहे हैं और अश्विनी वैष्णव के रिएक्शन पर नाराजगी जता रहे हैं. Tags: Ashwini Vaishnaw, Pappu Yadav, Purnia newsFIRST PUBLISHED : December 6, 2024, 11:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed