कांग्रेस नेता ने CM बोम्मई को पत्र लिखकर मांगी माफी हिंदू शब्द को लेकर दिया था विवादित बयान
कांग्रेस नेता ने CM बोम्मई को पत्र लिखकर मांगी माफी हिंदू शब्द को लेकर दिया था विवादित बयान
कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जारकीहोली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्वराज बोम्मई को पत्र लिखकर अपने बयान पर माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने सीएम से जांच कर उन लोगों को भी ढूंढने का अनुरोध किया है, जिन्होंने उन्हें हिंदू-विरोधी कहकर बदनाम करने की कोशिश की है.
हाइलाइट्सकर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जारकीहोली ने सीएम को पत्र लिखकर माफी मांगी है.सतीश जारकीहोली ने एक भाषण के दौरान हिंदू शब्द के अर्थ को लेकर विवादित बयान दिया था.कर्नाटक में बहुत जल्द विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस बयान पर भाजपा जमकर हंगामा कर रही है.
बेंगलुरु. कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक जारकीहोली ने प्रदेश के मुख्यमंत्री बस्वराज बोम्मई को पत्र लिखकर अपने बयान पर माफी मांगी है. साथ ही उन्होंने सीएम से जांच कर उन लोगों को भी ढूंढने का अनुरोध किया है, जिन्होंने उन्हें हिंदू-विरोधी कहकर बदनाम करने की कोशिश की है. बता दें कि जारकीहोली ने एक कार्यक्रम के दौरान दावा किया कि हिंदू शब्द का अर्थ बहुत भयानक होता है.
अपने भाषण में उन्होंने कहा था कि हिंदू एक फारसी शब्द है और इसका अर्थ बहुत भयानक होता है. हिंदू शब्द भारत का है ही नहीं ये तो फारस से आया है. जारकीहोली ने बेलगावी स्थित निप्पनी में रविवार को एक रैली में कहा था कि ‘हिंदू’ शब्द की उत्पत्ति ईरान से हुई है और यह शब्द ईरान, इराक, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान से संबद्ध है. उन्होंने कहा था, ‘‘इस शब्द का मूल अर्थ अश्लील और अपमानजनक है.’ वहीं मंगलवार को इस बयान के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश कमेटी (केपीसीसी) के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जारकीहोली के उस बयान की निंदा की थी.
बोम्मई ने शहर में अपने कार्यक्रमों के बाद उडुपी हेलीपैड पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को जारकीहोली के बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा था कि जारकीहोली के बयान की सभी लोगों द्वारा निंदा किये जाने की जरूरत है. बोम्मई ने हैरानगी जताते हुए कहा कि राहुल गांधी और सिद्धरमैया सहित कांग्रेस के नेता इस बयान पर खामोश क्यों हैं. उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या कांग्रेस उनके (जारकीहोली के) बयान का समर्थन करती है.
मुख्यमंत्री ने कहा था कि जारकीहोली की टिप्पणी अकस्मात नहीं है और यह अल्पसंख्यक समुदायों का वोट हासिल करने के उद्देश्य से की गई है. बता दें कि इस बयान के बाद चुनावी लहर में भाजपा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेर लिया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई हैं. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, Karnataka, Karnataka BJPFIRST PUBLISHED : November 09, 2022, 20:24 IST