CBSE Board में 964% अंक फिर JEE क्रैक करके पहुंचा IIT अब कर रहे हैं ये काम
CBSE Board में 964% अंक फिर JEE क्रैक करके पहुंचा IIT अब कर रहे हैं ये काम
IIT JEE Story:आईआईटी से पढ़ाई करने का सपना हर किसी का होता है. लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करना होता है.
IIT JEE Story: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) से पढ़ाई करने का सपना हर कोई देखता है. लेकिन यह सपना केवल उन्हीं का साकार हो पाता है, जो जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करने में सफल होते हैं. जेईई की परीक्षा को देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. हर साल, लाखों छात्र इस परीक्षा में बैठते हैं, लेकिन केवल कुछ ही अपने प्रदर्शन के आधार पर IIT में दाखिला पाने का सपना साकार कर पाते हैं. इस परीक्षा को पास करने के लिए अनुशासन, रणनीतिक तैयारी और अद्वितीय प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है.
आज एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पिता की तरह ही जेईई की परीक्षा को पास करके IIT से पढ़ाई किए हैं. उनका नाम पुलकित केजरीवाल (Pulkit Kejriwal) है. वह दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का बेटा हैं.
पिता की राह पर चले पुलकित
अरविंद केजरीवाल के बच्चे पुलकित और हर्षिता, भी शैक्षिक उत्कृष्टता की मिसाल पेश कर रहे हैं. पुलकित ने वर्ष 2019 में सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में 96.4% अंक हासिल किए. अरविंद केजरीवाल ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की थी. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली सरकार की शिक्षा नीतियों पर विशेष ध्यान दिया है. उन्होंने उल्लेख किया कि कैसे एक दर्जी के बेटे ने मुफ्त ट्यूशन की मदद से IIT में प्रवेश पाया. पुलकित और दर्जी का बेटा दोनों ने एक साथ IIT दिल्ली में दाखिला लिया था.
अरविंद केजरीवाल भी हैं IIT ग्रेजुएट
वहीं पुलकित के पिता और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बात करें, तो देश के सबसे शिक्षित नेताओं में से एक हैं और अपने प्रभावशाली शैक्षिक रिकॉर्ड के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने न केवल IIT-JEE पास किया, बल्कि प्रतिष्ठित UPSC सिविल सेवा परीक्षा में भी सफलता हासिल की. केजरीवाल ने 1985-89 के बीच IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. उनकी शैक्षणिक यात्रा और करियर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
पुलकित इस क्षेत्र में कर रहे हैं काम
अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद पुलकित ने पेशेवर क्षेत्र में भी सफलता हासिल की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वह वर्तमान में एक प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा कंपनी, फिनमैकेनिक्स, से जुड़े हैं. हालांकि, उनके करियर से जुड़े अन्य विवरण फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं.
ये भी पढ़ें…
Indian Coast Guard में नौकरी की भरमार, ग्रेजुएट के लिए बढ़िया मौका, 56000 मिलेगी सैलरी
Tags: Arvind kejriwal, Cbse board, Iit, JEE Advance, JEE ExamFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 13:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed