मकर संक्रांति के दिन जिस तिल की होती है पूजा वो भारत में कहां से आया कैसे बना वेगन सुपरफूड
मकर संक्रांति और इस माघ महीने में तिल की खूब पूछ होती है. मकर संक्रांति में वो खाने और पूजा में इस्तेमाल होता है. वैसे हमारी बहुत सी धार्मिक गतिविधियों में उसका खूब इस्तेमाल है. क्या तिल का ओरिजिन भारत का ही है या ये अफ्रीका से यहां आया. अब ये कैसे ग्लोबल सुपरफूड बन गया है. खासकर वेगन आंदोलन के जोर पकड़ने के बाद.