नौकरी छोड़कर बनाई अपनी पहचान आज खुद के बिजनेस से कमा रहा लाखों
नौकरी छोड़कर बनाई अपनी पहचान आज खुद के बिजनेस से कमा रहा लाखों
Success story: यह कहानी एक युवक की है, जिसने पारंपरिक नौकरी को छोड़कर अपनी मेहनत और लगन से व्यवसाय की नई राह चुनी. उसकी प्रेरणादायक यात्रा दिखाती है कि सही सोच और प्रयास से किसी भी क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है.
हर किसी के मन में पढ़ाई कर नौकरी पाने और जीवन में अच्छा सेटल होने की उम्मीद होती है. लेकिन हमेशा यह योजनाओं के अनुसार नहीं हो पाता. कुछ समय ऐसा होता है जब परिस्थितियां अनुकूल नहीं होतीं, लेकिन यह जरूरी नहीं कि सफलता का रास्ता केवल नौकरी तक सीमित हो. अगर मेहनत और लगन से काम किया जाए, तो किसी भी क्षेत्र में महारत हासिल की जा सकती है.
विजयकांत का हिम्मतभरा फैसला
पेद्दापल्ली जिले के गोदावरीखा की रहने वाले विजयकांत ने अपने सपनों को एक नया मोड़ दिया. हैदराबाद में बी.टेक करने के बाद विजयकांत ने न तो प्राइवेट नौकरी करना चाहा और न ही सरकारी नौकरी के लिए कोशिश की. बार-बार असफलताओं के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. बिजनेस करने का विचार उनके मन में आया, और उन्होंने ट्रेंडिंग बिजनेस में कदम रखने का फैसला किया.
गनुगा तेल का बिजनेस
विजयकांत ने पारंपरिक तरीकों को अपनाते हुए गनुगा तेल का व्यवसाय शुरू किया. आज के समय में जब लोग स्वास्थ्य को लेकर अधिक जागरूक हो रहे हैं, तब गनुगा तेल का महत्व बढ़ गया है. यह तेल पारंपरिक मशीन से तैयार किया जाता है, जिससे इसका स्वाद और सुगंध बेहतर होता है. इसके साथ ही इसमें मौजूद पोषक तत्व भी बरकरार रहते हैं.
गनुगा तेल की विशेषताएं
गनुगा तेल में तिलहनों से प्राकृतिक रूप से निकाले गए एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन, फैटी एसिड और बायोफेनोल्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यह तेल स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है और इसका उपयोग विभिन्न प्रकार की डिशेज़ में किया जा सकता है.
गनुगा तेल बनाम रिफाइंड तेल
बाजार में मिलने वाले रिफाइंड तेल की तुलना में गनुगा तेल महंगा होता है. उदाहरण के लिए, एक लीटर गनुगा तेल 140 रुपये का है, जबकि एक किलो पल्ली की कीमत 110 रुपये होती है. लेकिन गनुगा तेल पूरी तरह शुद्ध होता है, क्योंकि इसे मशीन के जरिए बिना किसी मिलावट के तैयार किया जाता है. वहीं, रिफाइंड तेल में अक्सर केमिकल्स की मिलावट होती है.
विजयकांत का संदेश
विजयकांत का कहना है कि वह अपने पैरों पर खड़ी होकर और अपनी कमाई से खुश हैं. उनका मानना है कि विचार केवल कमाई का होना चाहिए, लेकिन छोटे व्यवसाय में भी सफलता पाई जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि आज के युवा अगर अपनी मेहनत और निर्णयों पर भरोसा करें, तो वे न सिर्फ एक अच्छी नौकरी बल्कि अपने सपनों को भी पूरा कर सकते हैं.
लोकल 18 के साथ अनुभव साझा
लोकल 18 से बात करते हुए विजयकांत ने कहा कि युवा अगर अपनी मेहनत पर फोकस करें और केवल कर्मचारी बनने की बजाय खुद कुछ नया करने की कोशिश करें, तो वे अपने जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं
Tags: Local18, Special Project, TelanganaFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed