हवा सुधरी तो दिल्ली-NCR से हटा GRAP-4 का पहरा लेकिन अब भी लागू रहेंगे ये नियम
Delhi NCR GRAP News: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए राहत की खबर है. वायु गुणवत्ता में सुधार को देखते हुए आयोग ने तत्काल प्रभाव से GRAP-4 की कड़ी पाबंदियां हटा दी हैं. 24 दिसंबर को AQI 271 दर्ज किया गया. हालांकि, खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है, इसलिए GRAP के स्टेज-1, 2 और 3 के नियम सख्ती से लागू रहेंगे. प्रशासन ने लोगों से नियमों के पालन की अपील की है.