जम्मू: सिदरा के दो घरों में एक ही परिवार के 6 सदस्यों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप

Jammu News: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को जम्मू जिले में छह शवों को बरामद किया है. शव घर के अंदर रहस्यमयी हालत में मिले थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब एवं सजाद अहमद के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शव सिदरा इलाके में स्थित दो मकानों से बरामद किए गए. मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में आतंकवादियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई जबकि उनका भाई घायल हो गया.

जम्मू: सिदरा के दो घरों में एक ही परिवार के 6 सदस्यों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप
हाइलाइट्सशव घर के अंदर रहस्यमयी हालत में मिले थे. जम्मू जिले में एक घर से छह शवों को बरामद किया गया है.घाटी में पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों का हमला बढ़ गया है. जम्मू. एक और चौंकाने वाली घटना में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को जम्मू जिले में छह शवों को बरामद किया है. शव घर के अंदर रहस्यमयी हालत में मिले थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मृतकों की पहचान सकीना बेगम, उसकी दो बेटियों नसीमा अख्तर और रुबीना बानो, बेटे जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदारों नूर उल हबीब एवं सजाद अहमद के रूप में की गई है. पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शव सिदरा इलाके में स्थित मकान से बरामद किए गए. सिदरा इलाके में एक घर में दो शव, जबकि दूसरे घर में चार शव मिले हैं. एएनआई के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है. एक अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही चीजें साफ हो पाएंगी. मंगलवार को शोपियां में पंडितों पर हुआ था हमला मालूम हो कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में आतंकवादियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई जबकि उनका भाई घायल हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने सेब के बाग में काम कर रहे लोगों पर फायरिंग की. बाद में कश्मीर जोन पुलिस ने सूचना दी कि नागरिक हिंदू समुदाय के सदस्य थे. मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई. वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए. कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने शोपियां जिले के चोटीपुरा इलाके में एक सेब के बाग में नागरिकों पर गोलियां चलाईं. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक घायल हो गया. दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. वहीं घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. इसके साथ ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. घाटी में पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों का हमला बढ़ा गौरतलब है कि घाटी में पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों का हमला बढ़ गया है. नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी. बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को आतंकवादियों द्वारा दो ग्रेनेड हमले किए गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Crime News, Jammu and kashmirFIRST PUBLISHED : August 17, 2022, 11:31 IST