पहले वोट वापस करोमहिला स्वरोजगार योजना में गड़बड़ी पर बुरी फंसी नीतीश सरकार
बिहार में चुनाव से ठीक पहले शुरू हुई महिला स्वरोजगार पर आधारित सरकारी योजना अब सवालों के घेरे में है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भेजी गई 10 हजार रुपये की मदद कुछ पुरुषों के खातों में पहुंच गई और अब वही पैसा सरकार वापस मांग रही है. दरभंगा के जाले प्रखंड से सामने आए इस मामले ने योजनाओं की जमीनी हकीकत और सरकारी सिस्टम की चूक को उजागर कर दिया है.