बचपन में पिता की मौत मां की सैलरी 800 रुपये 9वें प्रयास में बना लेफ्टिनेंट!
हरियाणा को वीरों की भूमि कहा जाता है. यहां पर बड़ी संख्या में लोग सेना में जाते हैं. जींद के ही एक युवक को फौज में जाने के लिए 9 प्रयास करने पड़े. हरदीप ने नौ बार एग्जाम दिए और अब जाकर सफलता मिली. हरदीप के पिता की बचपन में ही मौत हो गई और मां मिड मील वर्कर की नौकरी करती हैं.