13 गोल्ड मेडल स्कूल-कॉलेज में टॉपर अफसर बनने के लिए ठुकराई विदेश की नौकरी
13 गोल्ड मेडल स्कूल-कॉलेज में टॉपर अफसर बनने के लिए ठुकराई विदेश की नौकरी
Shraddha Gome IAS Success Story: मध्य प्रदेश की रहने वाली श्रद्धा गोमे ने स्कूल से लेकर कॉलेज तक में, हर परीक्षा में टॉप किया. उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम और प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता के झंडे गाड़े. लॉ कोर्स खत्म होने पर श्रद्धा गोमे को 13 गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. जानिए उनकी पूरी कहानी.
नई दिल्ली (Shraddha Gome IAS Success Story). श्रद्धा गोमे भारत के दिल यानी मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई इंदौर से पूरी की थी. स्कूल से लेकर कॉलेज तक, श्रद्धा गोमे ने लगभग हर परीक्षा में टॉप किया. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बचपन से ही पढ़ाई में कितनी होशियार रही हैं. श्रद्धा गोमे के पिता रमेश कुमार गोमे रिटायर्ड एसबीआई अफसर हैं और मां वंदना हाउसवाइफ हैं. उनके भाई रोहित गोमे दीदी की तरह वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं.
श्रद्धा गोमे ने 26 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर ली थी. इसके लिए उन्होंने विदेश की नौकरी का ऑफर भी ठुकरा दिया था. वह देश में रहकर यहीं सरकारी नौकरी करना चाहती थीं. इसके लिए उन्होंने बहुत मेहनत की और अपने पहले ही अटेंप्ट में यूपीएससी परीक्षा में शानदार रैंक के साथ आईएएस अफसर बनने का सपना पूरा किया (UPSC Exam First Attempt). आईएएस श्रद्ध गोमे की सक्सेस स्टोरी काफी इंस्पायरिंग है.
Shraddha Gome IAS: शहर में टॉप कर बुलंद हुए हौसले
आईएएस श्रद्धा गोमे ने St. Raphael’s H.S. School से पढ़ाई की है. यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध है. उन्होंने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में न सिर्फ स्कूल टॉप किया, बल्कि इंदौर टॉपर बनने का गौरव भी हासिल किया. स्कूल के दिनों में उन्होंने इंटरनेशनल डिबेट प्रतियोगिता भी जीती थी. वह पढ़ाई के साथ ही स्टडीज से जुड़ी एक्सट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में भी काफी एक्टिव थीं. इंदौर टॉपर बनने के बाद उनके पंखों को नई उड़ान मिल गई थी.
यह भी पढ़ें- मदन लाल खुराना से लेकर अरविंद केजरीवाल तक, दिल्ली के किस CM ने कितनी की पढ़ाई
Shraddha Gome IAS Biography: लॉ कॉलेज में मिले 13 गोल्ड मेडल
श्रद्धा गोमे ने लॉ एंट्रेंस एग्जाम यानी क्लैट परीक्षा में टॉप किया था (CLAT Topper). उनके मार्क्स के आधार पर उन्हें टॉप लॉ कॉलेज में शामिल NLSIU बेंगलुरु में एडमिशन मिल गया था. 2018 में बीए एलएलबी पास करने वाली श्रद्धा गोमे ने कुल 13 गोल्ड मेडल जीते थे. तब खुद चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने उन्हें सम्मानित किया था. लॉ की पढ़ाई खत्म होते ही उन्हें हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में बतौर लीगल मैनेजर नौकरी मिल गई थी.
UPSC Exam Tips: सेल्फ स्टडी के जरिए पास की यूपीएससी परीक्षा
श्रद्धा गोमे ने यूपीएससी ऑप्शनल विषय में लॉ चुना था. उन्होंने इंदौर में रहकर सेल्फ स्टडी के जरिए यूपीएससी परीक्षा पास की. इसके लिए श्रद्धा गोमे ने यूपीएससी सिलेबस और पिछले कुछ सालों के प्रश्न पत्रों को अच्छी तरह से स्टडी किया. उन्होंने ऑप्शनल विषय के लिए अपने लॉ नोट्स से रिवीजन किया था. 2020 में तैयारी के शुरुआती दौर में वह 8-10 घंटे पढ़ाई करती थीं. यूपीएससी प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू की तैयारी के लिए वह दिल्ली आ गई थीं.
यह भी पढ़ें- गूगल में नौकरी के फायदे ही फायदे, लाखों में सैलरी के साथ मिलेंगी गजब सुविधाएं
Shraddha Gome IAS Posting: पहले अटेंप्ट में बनीं आईएएस अफसर
यूपीएससी इंटरव्यू की तैयारी के लिए श्रद्धा गोमे 15 दिनों तक दिल्ली में रही थीं. यहां उन्होंने कई मॉक इंटरव्यू दिए. यूपीएससी परीक्षा के पहले ही अटेंप्ट में 60वीं रैंक के साथ वह आईएएस अफसर बन गई थीं (Shraddha Gome IAS Rank). उन्हें राजस्थान कैडर अलॉट किया गया है. इस समय वह अजमेर में असिस्टेंट कलेक्टर के तौर पर पोस्टेड हैं. आईएएस श्रद्धा गोमे 2022 बैच की सरकारी अफसर हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
Tags: IAS exam, IAS Officer, Success Story, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 10:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed