मंईयां की आड़ में खेल कर रहा था भईया! मंईयां सम्मान योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा
Mainiya Samman Scheme fraud: रांची में मंईयां सम्मान योजना में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. दो व्यक्ति ने साजिश रचकर 112 महिलाओं की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली. खास बात यह कि महिलाओं की इस योजना में पुरुषों ने फर्जीवाड़ा किया और राशि हड़प ली. मामले की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की गई है.
