सुधीर इसे पढ़ना जरूर शहीद पति को आखिरी खत फिर फफक कर रोने लगी जज पत्नी

गुजरात में कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद सुधीर यादव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. सोमवार को उनके गृह जिले कानपुर में जब ले जाया गया तो पूरे गांव में मातम पसर गया. पत्नी और माता-पिता भाई का रो रोकर बुरा हाल था. पत्नी ने अपने पति को अंतिम विदाई देते हुए पार्थिव शरीर पर अपना खत रखा, जिसे पढ़ कर लोगों के आंखों में आंसू आ गए.

सुधीर इसे पढ़ना जरूर शहीद पति को आखिरी खत फिर फफक कर रोने लगी जज पत्नी
Gujarat Coast Guard Helicopter Crash martyr Sudhir Wife: भारतीय तटरक्षक बल का ध्रुव एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (ALH)-MkIII रविवार को लैंडिग के दौरान हादसे का शिकार हो गया. इसपर सवार सुधीर यादव समेत तीन अफसर शहीद हो गए. जब सुधीर का कोस्ट गार्ड जब सुधीर का पारिथिव शरीर लेकर उनके गांव कानपुर के श्यामनगर पहुंचा तो हर ओर मातम पसर गया. उनकी पत्नी और माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था. सोमवार को सुधीर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम विदाई पर उनकी जज पत्नी और उनके पिता का बिलख-बिलख कर रोना वहां खड़े सभी के आंख आंसू से भर आया. शहीद पति सुधीर को जज पत्नी ने जैसे ही विदाई दिया, सभी लोग भावुक हो गए. उन्होंने पार्थिव शरीर पर अपना अंतिम खत रखते हुए कहा, ‘सुधीर, इसे पढ़ना तुम, हम सब यहां ठीक हैं, तुम्हारी सर्विस के लिए तुम पर हम सबको गर्व है. तु अपना ख्याल रखना.’ चिट्ठी रखने के साथ ही उन्होंने सैल्यूट कर बिलखते हुए अपने शहीद पति को विदाई दी. हमार बाबू चल गईले… शहीद बेटे का शव जैसे ही पहुंचा, मां राजमणि और पिता नवाब सिंह बार-बार मुर्छित होने लगे. मानों उनकी आंखों से गंगा-यमुना की धारा बह निकली हो. रोते बिलखते हुए उन्होंने अपने बेटे को विदाई दिया. अपने बेटे के बलिदान पर इतना गर्व था कि उन्होंने आखिरी विदाई देते हुए कहा, ‘अगले जन्म हमरे बेटा बनीहा…’ उनकी मां विलाप करते हुए बोल रही थीं, ‘हमार हीरा चल गईलें…. आह हमार बाबू…’ अपने बेटे को माथे को चूमते हुए उन्होंने कहा- आप ख्याल रखिहा बेटा…’ पिता तो बार-बार बेसुध हो रहे थे. उनका दूसरा बेटा संभालने की कोशिश कर रहा था. पटना में जज पोस्ट पर तैनात मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली आवृत्ति नैथानी पटना में जज पोस्ट पर तैनात है. अभी शादी के एक साल भी नहीं हुआ था. आवृति ने अंतिम विदाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘तुम्हारे बिना हमारी जिंदगी अधूरी हो गई, ये खालीपन भर नहीं पाउंगी. तुम हमें हमेशा के लिए रूला गए. हम ठीक हैं. लेकिन, तुम जहां भी हो अपना ख्याल रखना.’ कानपुर जिले के हरिकिसनपुर गांव में सुधीर का अंतिम संस्कार किया गया. Tags: Helicopter crash, Indian Coast Guard, Kanpur newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 11:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed