तनिष्क कांड में 5 और अरेस्‍ट लूटी थी 370 करोड़ की ज्‍वेलरी पूछताछ शुरू

Purnia News: पूर्णिया के तनिष्‍क ज्‍वेलरी शोरूम में दिन-दहाड़े घुसकर 3.70 करोड़ की डकैती करने वालों में से 4 अपराधियों को पुलिस ने अरेस्‍ट कर लिया है. अब तक 12 बदमाश पकड़े जा चुके हैं. पुलिस इनसे सोने-हीरे के जवाहरात के बारे में पूछताछ कर रही है. अभी तक पुलिस किसी आभूषण या हीरे जवाहरात की बरामदगी नहीं कर पाई है.

तनिष्क कांड में 5 और अरेस्‍ट लूटी थी 370 करोड़ की ज्‍वेलरी पूछताछ शुरू
पूर्णिया. तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में 26 जुलाई को 3 करोड़ 70 लाख रुपए के हीरे जवाहरात की दिन-दहाड़े डकैती मामले में पुलिस ने रविवार को 4 अपराधियों समेत एक सहयोगी को अरेस्‍ट किया है. पुलिस 7 अपराधियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी. अब तक कुल 12 अपराधी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस किसी आभूषण या हीरे जवाहरात की बरामदगी नहीं कर पाई है. इस मामले के कनेक्‍शन बंगाल से भी जुड़ रहे हैं. पुलिस बंगाल जेल में बंद सरगना सुबोध सिंह का भी रिमांड लेगी. पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि 26 जुलाई को तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में 6 अपराधियों ने अंदर घुसकर करोड़ों रुपए के हीरे और सोने के आभूषण लूट लिया था. उन सभी छह लुटेरों के तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई थी. उसमें शामिल चार लुटेरे में मुख्य सरगना प्रशांत गौरव को पटना से गिरफ्तार किया गया. वहीं पूर्णिया के सरसी हेमनगर बलवा निवासी सोनू झा को सहरसा से गिरफ्तार किया गया. बिट्टू पासवान को मुजफ्फरपुर से और अंकुश कुमार को रोहतास से गिरफ्तार किया गया है. लूटा गया आभूषण बरामद नहीं हुआ वहीं इन लुटेरों को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले शम्मी आनंद को भी पटना से गिरफ्तार किया गया है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि एसटीएफ और अन्य जिलों की पुलिस की मदद से पूर्णिया पुलिस ने इन सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक सनाउल को पूर्व में ही लूटे गए अंगूठी के साथ बंगाल के कालियाचक से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि अभी तक लूटा गया आभूषण बरामद नहीं हुआ है. बंगाल के जेल में बंद सुबोध सिंह से होगी पूछताछ एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा का कहना है कि जल्द ही आभूषण भी बरामद हो जाएगा. एसपी ने कहा कि लूट कांड का साजिशकर्ता जो देश का सबसे बड़ा सोना लूट कांड का सरगना सुबोध सिंह है. इसके अलावे चंदन उर्फ प्रिंस, बिट्टू सिंह अभिजीत और प्रिंस उर्फ पल्लू सिंह को पुलिस रिमांड पर लेगी और पूछताछ करेगी. सुबोध सिंह फिलहाल बंगाल के जेल में बंद है. वहीं  प्रिंस 4 सितंबर को पीएमसीएच से फरार हो गया था. पूछताछ जारी, जल्‍द होगा बड़ा खुलासा एसपी ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों में प्रशांत गौरव जो इन लुटेरों का मुख्य सरगना था; उसका पटना में एक्सीडेंट हो गया था. उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसको पटना में ही गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में इलाज कराया जा रहा है. अन्य सभी लुटेरों से पूछताछ जारी है. जल्द ही कुछ और बड़ा खुलासा होगा. इस दौरान एसपी ने सभी चारों लुटेरों का चेहरा भी मीडिया के सामने दिखाया और उससे लूट के दिन के सीसीटीवी फुटेज से भी मैच करवाया. Tags: Bihar News, Bihar news today, Bihar police, Purnia newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed