तमिलनाडु: NEET की वजह से आत्महत्या करने वाली अनीता के परिवार से मिले राहुल गांधी
तमिलनाडु: NEET की वजह से आत्महत्या करने वाली अनीता के परिवार से मिले राहुल गांधी
Tamilnadu: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एस अनीता के परिवार से मुलाकात की. जिन्होंने पांच साल पहले नीट परीक्षा पास करने में नाकाम रहने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. तमिलनाडु के करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमनी एस ने अनीता के परिवार की राहुल गांधी से मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की है.
हाइलाइट्सभारत जोड़ो यात्रा पर निकले राहुल गांधी ने गुरुवार को अनीता के परिवार से मुलाकात की.अनीता ने पांच साल पहले नीट परीक्षा पास करने में नाकाम रहने के बाद आत्महत्या कर ली थी.तमिलनाडु के करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमनी एस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
कन्याकुमारी. भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को एस अनीता के परिवार से मुलाकात की. अनीता ने पांच साल पहले नीट परीक्षा पास करने में नाकाम रहने के बाद कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. तमिलनाडु के करूर से कांग्रेस सांसद जोथिमनी एस ने अनीता के परिवार की राहुल गांधी के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्वीट की है. वह यहां से बुधवार को शुरू हुए कन्याकुमारी से कश्मीर फुटमार्च के तमिलनाडु चरण में राहुल गांधी के साथ थीं. जोथिमनी ने ट्वीट कर कहा, ‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट पास नहीं कर पाने के कारण आत्महत्या करने वाली अनीता के परिवार से मुलाकात की.
अपनी बहन की मौत के संदर्भ में अनीता के भाई एस मणिरत्नम ने कहा कि राष्ट्रीय प्रवेश-सह-पात्रता परीक्षा (एनईईटी) के कारण उनका परिवार “व्यक्तिगत रूप से प्रभावित” हुआ था. उन्होंने एक तमिल समाचार टीवी चैनल से कहा कि राहुल गांधी ने भारत और संविधान की रक्षा के लिए पदयात्रा शुरू की है. यह मार्च सभी प्रभावित लोगों के लिए है. हम व्यक्तिगत रूप से नीट के कारण प्रभावित हुए थे और छूट चाहते थे. தலைவர் @RahulGandhi அவர்கள் தனது #இந்தியஒற்றுமைபயணத்தின் போது நீட் நுழைவுத் தேர்வில் தேர்ச்சி பெறாததால் தற்கொலை செய்து கொண்ட அனிதாவின் குடும்பத்தினரை சந்தித்தார்.#BharatJodoYatra pic.twitter.com/lUU5lF5nAb
— Jothimani (@jothims) September 8, 2022
उन्होंने आगे कहा कि नीट के कारण राज्य प्रभावित हुआ है और तमिलनाडु विधानसभा में क्वालीफाइंग परीक्षा में छूट की मांग करने वाले विधेयकों को केंद्र सरकार ने स्पष्ट रूप से स्वीकार नहीं किया है. मणिरत्नम ने आगे कहा कि राहुल ने हमारे परिवार की बात सुनी और वह कांग्रेस नेता से मिलकर काफी खुश हैं.
मालूम हो कि नीट तमिलनाडु में एक संवेदनशील मुद्दा है और भाजपा को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों द्वारा इसका कड़ा विरोध किया गया है. साल 2017 में अनीता की आत्महत्या ने राज्य में मेडिकल में एडमिशन लेने वाले छात्रों द्वारा इसी तरह की मौतों की एक श्रृंखला को जन्म दिया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: NEET, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 16:25 IST