धर्मांतरण: राजस्थान में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों को कराया बौद्ध धर्म ग्रहण दिलाई शपथ

Conversion in Rajasthan: राजस्थान में एक बार फिर से धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है. यह मामला भरतपुर के कुम्हेर में सामने आया है. यहां आयोजित एक सामूहिक विवाह सम्मेलन 11 नवविवाहित जोड़ों को बौद्ध धर्म ग्रहण करवाया गया है. इसके लिए उन्हें 22 तरह की शपथ दिलाई गई है. पढ़ें क्या है पूरा मामला.

धर्मांतरण: राजस्थान में सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों को कराया बौद्ध धर्म ग्रहण दिलाई शपथ
हाइलाइट्सभरतपुर के कुम्हेर कस्बे में हुआ था आयोजनसंत रविदास सेवा विकास समिति का था आयोजनविश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने जताया विरोध दीपक पुरी. भरतपुर. राजस्थान में धर्मांतरण (Conversion) का एक बार फिर से बड़ा मामला सामने आया है. प्रदेश के भरतपुर जिले के कुम्हेर कस्बे में सोमवार को एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 नवविवाहित जोड़ों का धर्मांतरण करवाया गया. इस मामले की भी पुलिस-प्रशासन को कोई खबर नहीं लग पाई. संत रविदास सेवा विकास समिति की ओर से आयोजित इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में 11 जोड़ों को हिंदू देवी देवताओं को नहीं मानने की शपथ दिलाई गई. उसके बाद सभी जोड़ों ने बौद्ध धर्म (Buddhism) अपनाया. धर्म परिवर्तन कराने की वीडियोग्राफी भी कराई गई है. जानकारी के अनुसार कुम्हेर कस्बे में रविदास सेवा विकास समिति की ओर से सोमवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसमें 11 जोड़ों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. इस सम्मेलन को लीड कर रहे शंकरलाल बौद्ध ने बताया कि 11 जोड़ों को 22 शपथ दिलाई गई है. शंकरलाल बौद्ध ने बताया कि बाबा भीमराव अंबेडकर द्वारा दोहराई गई 22 प्रतिज्ञा को वर-वधू को दिलाकर विवाह विवाह संपन्न कराया गया. इस सम्मेलन में डीग और कुम्हेर के अधिकारी भी मौजूद रहे थे. उनके वहां से जाने के बाद यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कराया गया. सम्मेलन में कई जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की थी. लेकिन शपथ ग्रहण से पहले वे सब भी वहां से जा चुके थे. आपके शहर से (भरतपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Dausa News : वाहन को बचाने के चक्कर में अमरूद से भरी हुई पलटी पिकअप | Latest Hindi News प्रेमी युगल मर्डर केस: तांत्रिक ने रची थी खौफनाक साजिश, नग्नवास्था में फेविक्विक से चिपका दिया था दोनों को Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News Ajmer: रोजगार मेले का द्वितीय चरण आज, रेल मंत्री Ashwini Vaishnaw 193 युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र Ajmer में रोजगार मेले का द्वितीय चरण, 193 युवाओं को रेलमंत्री Ashwini Vaishnav देंगे नियुक्ति पत्र, Top 10 Crime | Top Headlines | अपराध की ख़बरें फटाफट अंदाज़ में | up24x7news.com Rajasthan | Latest News Famous Tea: तब 17 रुपये था दूध का रेट...इस ढाबे पर 15 साल में नहीं बदले चाय के रेट Jaipur : राजधानी में Shooter Raj Hudda मुठभेड़ प्रकरण मामले में VC के जरिये भी कोर्ट हो सकती है पेशी पुजारी दंपती को पेट्रोल डालकर जलाने का मामला, Jitendra Singh को लेकर आज Deogarh पहुंच सकती है Police Zahida Khan का काफिला रोकना पड़ गया भारी, अधिकारियों ने दिए अतिक्रमण हटाने के आदेश | Latest News Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भरतपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर सामूहिक विवाह सम्मलेन में ये शपथ दिलाई गई – मैं ब्रह्मा, विष्णु, महेश को कभी ईश्वर नहीं मानूंगा और न ही इनकी पूजा करूंगा. – मैं राम को ईश्वर नहीं मानूंगा और न ही उनकी पूजा नहीं करूंगा. – मैं गौरी गणपति आदि हिंदू धर्म के किसी भी देवी देवता को ईश्वर नहीं मानूंगा. – मैं बुद्ध की पूजा करूंगा. – ईश्वर ने अवतार लिया है उस पर मेरा विश्वास नहीं है. – मैं ऐसा कभी नहीं कहूंगा कि भगवान बुद्ध विष्णु के अवतार हैं. – मैं ऐसी प्रथा को पागलपन और झूठा समझता हूं. – मैं कभी पिंड दान नहीं करूंगा. – मैं बुद्ध धर्म के विरोध में कभी कोई बात नहीं करुंगा. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने जताई आपत्ति पूरे मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक मंच पर विवादित शपथ दिलाना देश की अखंडता के लिए खतरा है. पूर्व जिला प्रमुख राजवीर सिंह और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम होना गंभीर मामला है. इस पूरे मामले को लेकर प्रशासन को अवगत कराया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए जो देश की अखंडता के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bharatpur News, Buddhist, Hinduism, Rajasthan news, Religion change caseFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 12:34 IST