अल्मोड़ा में 5 साल से धरने पर क्यों बैठे हैं ये लोग नगर पालिका अध्यक्ष ने कही ये बात

साल 2017 में पर्वतीय क्षेत्रों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू हुआ था. अब लोगों को अपने भवन निर्माण कराने से पहले प्राधिकरण से अनुमति लेनी पड़ती है. इससे लोगों को काफी दिक्‍कत पेश आती है.

अल्मोड़ा में 5 साल से धरने पर क्यों बैठे हैं ये लोग नगर पालिका अध्यक्ष ने कही ये बात
रोहित भट्ट अल्मोड़ा. उत्‍तराखंड के अल्‍मोड़ा के चौघानपाटा में पिछले 5 सालों से कई संगठन के लोग धरने पर बैठते हैं. यह धरना जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लेकर चल रहा है. साल 2017 में पर्वतीय क्षेत्रों में जिला विकास प्राधिकरण लागू हुआ था जिस कारण से लोगों को अब अपना भवन निर्माण कराने से पहले प्राधिकरण से नक्शा पास कराना होगा. वहीं, जैसे ही जिला विकास प्राधिकरण लागू हुआ तो स्थानीय लोगों ने जिला विकास प्राधिकरण हटाने के लिए आंदोलन शुरू कर दिया. जिला विकास प्राधिकरण खत्म करने के लिए हर मंगलवार के दिन सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग धरने पर बैठते हैं. इसके अलावा कई संगठन के लोगों ने जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने के लिए कई आंदोलन के और उसके बावजूद भी प्रदेश सरकार के द्वारा इसे वापस नहीं लिया. जिला विकास प्राधिकरण से पहले भवनों के नक्शे पास पालिका करती थी, लेकिन अब अपने भवनों के नक्शे पास कराने के लिए लोगों को जिला विकास प्राधिकरण से अनुमति लेनी पड़ रही है. नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद जोशी ने बताया कि पहाड़ की भौगोलिक स्थिति के उलट जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण थोपा गया है. जिस कारण से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. लोगों को अपने भवन निर्माण कराने से पहले जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण से अनुमति लेनी पड़ रही है जिस कारण से उन्हें अलग-अलग विभागों के धक्के खाने पड़ रहे हैं और भवन निर्माण कराने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. प्रदेश सरकार के द्वारा पहाड़ की भौगोलिक स्थिति को नहीं देखते हुए प्राधिकरण लागू किया, लेकिन सरकार के द्वारा कहा गया है कि जिला विकास प्राधिकरण स्थगित कर दिया गया है. हालांकि अभी तक इसका जिओ पारित नहीं किया गया है जिससे लोग काफी असमंजस में है. जब तक जिला विकास प्राधिकरण को पूरी तरह से समाप्त नहीं कर दिया जाता, तब तक सर्वदलीय संघर्ष समिति के लोग धरने पर रहेंगे और उग्र आंदोलन करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 16:20 IST