अक्षरधाम मंदिर में गणपति विसर्जन का कार्यक्रम

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दिल्‍ली में जलझुलनी एकादशी (पार्श्व परिवर्तिनी एकादशी) तथा श्रीगणेश-विसर्जन महोत्सव बड़े उल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा भाविक जन उपस्थित रहे. प्रात: ठाकुर जी की शृंगार आरती के बाद संतों तथा भक्तों ने एक शोभायात्रा का आयोजन किया.

अक्षरधाम मंदिर में गणपति विसर्जन का कार्यक्रम
नई दिल्‍ली. स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर दिल्‍ली में जलझुलनी एकादशी (पार्श्व परिवर्तिनी एकादशी) तथा श्रीगणेश-विसर्जन महोत्सव बड़े उल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु तथा भाविक जन उपस्थित रहे. प्रात: ठाकुर जी की शृंगार आरती के बाद संतों तथा भक्तों ने एक शोभायात्रा का आयोजन किया. शोभायात्रा में कलामंडित पालकी में भगवान स्वामीनारायण (हरिकृष्ण महाराज की चल मूर्ति) व गणेशजी की भव्य प्रतिमा को विराजित किया गया. ठाकुर जी के जलविहार के लिए अक्षरधाम सत्संग मंदिर परिसर में एक विशिष्ट कृत्रिम जलकुंड तैयार किया गया था. संतों-भक्तों ने पाच आरती तथा मिष्टान्न का अर्घ्य अर्पण कर भगवान स्वामीनारायण एवं गणेश जी को जल विहार करवाया. उल्लेखनीय है कि प्रमुखस्वामी महाराज के शताब्दी उत्सव के निमित्त प्रकट ब्रहमस्वरूप महंतस्वामी महाराज ने अखिल विश्व के समस्त बीएपीएस मंदिरों में गणेश जी के सप्तदिवसीय उत्सव को शानदार तरीके से मनाने का आदेश दिया था. इसी के तहत अक्षरधाम सहित समस्त विश्व में जलझूलनी एकादशी व गणपति विसर्जन का विशिष्ट कार्यक्रम सम्पन्न हुआ. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: TempleFIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 16:08 IST