उत्तराखंड: ठंडे बस्ते में सहकारिता बैंकों में भर्ती घोटाले की जांच! मंत्री बोले- समय तो लगता ही है
उत्तराखंड: ठंडे बस्ते में सहकारिता बैंकों में भर्ती घोटाले की जांच! मंत्री बोले- समय तो लगता ही है
Uttarakhand News: सहकारिता बैंकों में 423 पोस्ट पर भर्ती घोटाले मामले की जांच को तकरीबन 1 साल का समय हो गया है, लेकिन आज तक जांच ठंडे बस्ते में है. मामला विधानसभा में उठा, कमिटी बनी, लेकिन आज तक कमिटी की जांच रिपोर्ट सामने नहीं आ पाई.
देहरादून. जिला सहकारिता बैंकों में चतुर्थ वर्गीय श्रेणी की भर्ती घोटाले की जांच 9 महीने बाद भी ठंडे बस्ते में है. 423 पोस्ट पर भर्ती में हुई अनियमितता मामले के सामने आने के बाद मार्च में देहरादून, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई गई थी और जांच के आदेश दिए गए थे. इसके बाद अप्रैल से नीरज बेलवाल की अध्यक्षता वाली 3 सदस्य कमेटी जांच करने लगी. लेकिन, जांच रिपोर्ट में क्या बात सामने आई, यह आज तक साफ नहीं हो पाई.
मामले में जब विभागीय मंत्री धन सिंह रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 6 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किये थे, एक- एक पेपर को चेक करने में वक्त तो लगता ही है. दूसरी ओर, विपक्ष इस मामले पर सीधे-सीधे मंत्री को घेर रहा है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल कहते हैं कि मंत्री ही नहीं चाहते कि जांच रिपोर्ट सामने आए. 2 बार फाइल उन्होंने खुद लौटाई है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता ज्योति बिष्ट कहते हैं कि हर भर्ती घोटाले की तरह इसको भी दबाया ही जा रहा है. यहां यह भी बता दें कि पेपर लीक घोटाले के पहले से सहकारिता बैंक के भर्ती घोटाले की जांच चल रही है, लेकिन इसके बावजूद आज तक मामले में जांच कमिटी की रिपोर्ट सामने न आना अपने आप पर कई सवाल खड़े कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 12, 2022, 10:38 IST