5 मंज‍िल ऊंचा 10 बेडरुम ज‍ितना चौड़ा अंदर से कैसा है C-130J हरक्यूलिस विमान

Bangladesh Protest: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना इस्तीफा देने के बाद सेना के सेफ पैसेज के तहत C130J हरक्यूलिस विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी हैं, वह कई खूबियों से लैस है. साथ ही यह कार्गो प्लेन काफी बड़ा भी है.

5 मंज‍िल ऊंचा 10 बेडरुम ज‍ितना चौड़ा अंदर से कैसा है C-130J हरक्यूलिस विमान
नई दिल्ली. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना पद छोड़ने के बाद सेना से मिले ‘सेफ पैसेज’ के तहत अपने देश से C130J हरक्यूलिस विमान से गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स बेस पर रुकी हैं. इस विमान को सेना ने शेख हसीना को सुरक्षित देश से निकालने के लिए मुहैया कराया था. मूल रूप से अमेरिकी सेना के कार्गो और ट्रांसपोर्ट विमान को ही शेख हसीना को मुहैया कराने की बड़ी वजह इसकी कई नायाब खासियतों में छुपी हुई हैं. C-130J 4 इंजनों वाला 4,700 हॉर्सपावर का एक बड़ा विमान है. इसकी लंबाई 112 फीट, 9 इंच (34.69 मीटर) है. जबकि इसकी ऊंचाई: 38 फीट, 10 इंच (11. 9 मीटर) है. 5 मंज‍िलों के बराबर ऊंचे और 10 बेडरूम ज‍ितने लंबे इस विमान के पंखों का फैलाव 132 फीट, 7 इंच (39.7 मीटर) है. इस विमान में इतनी जगह है कि एक साथ 128 लड़ाकू सैनिक या 92 पैराट्रूपर्स सफर कर सकते हैं. साथ ही C-130J हरक्यूलिस विमान की अधिकतम भार ढोने की क्षमता 19,090 किलोग्राम है. इस तरह देखा जाए तो C-130J हरक्यूलिस विमान की खूबियां इसे एक शानदार कार्गो प्लेन बनाती हैं. अमेरिका के अलावा आज कई दूसरे देश भी इसका उपयोग करते हैं. क्योंकि यह खराब हालात में भी उड़ान भरने में सक्षम है और खराब रनवे पर से उतरने और उड़ान भरने में समर्थ है. Tags: Bangladesh news, Rafale aircraft, Sheikh hasinaFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 12:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed