Kanpur: 74 साल की आंखों से दुनिया देखेगी छह महीने की पलक डॉक्टरों ने किया कॉर्निया ट्रांसप्लांट
Kanpur: 74 साल की आंखों से दुनिया देखेगी छह महीने की पलक डॉक्टरों ने किया कॉर्निया ट्रांसप्लांट
Cornea transplant in Kanpur: कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने छह महीने की बच्ची का कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया है. यह यूपी में इस उम्र में कॉर्निया ट्रांसप्लांट करने का पहला मामला है.
रिपोर्ट :अखंड प्रताप सिंह
कानपुर. यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने चिकित्सा के क्षेत्र में एक बार फिर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने 6 महीने की बच्ची का कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार 6 महीने की बच्ची का सफल कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया है. दरअसल कानपुर देहात के रहने वाले बालेश्वर की 6 महीने की बेटी पलक की आंखों में भूसा चला गया था. इस वजह से जब उन्हें इसकी जानकारी हुई उन लोगों ने पहले आंख को पानी से साफ किया. उसके बाद मेडिकल स्टोर से आई ड्रॉप लाकर आंख में डालनी शुरू कर दी.
वहीं, जब बच्ची दर्द से रोती रही.उसके बाद वह बच्ची को कानपुर के हैलट अस्पताल लेकर पहुंचे. जब जांच की गई तो पता चला कि कॉर्निया बेहद संक्रमित हो चुकी है और उस को बदलने से ही आंखों की रोशनी बचाई जा सकती है. इसके बाद मेडिकल कॉलेज द्वारा बच्ची की आंख का कॉर्निया ट्रांसप्लांट करने का निर्णय लिया गया.
74 साल के बुजुर्ग की आंखों से देखेगी पलक
6 महीने की पलक 74 साल के बुजुर्ग की आंखों से देखेगी. ट्रांसप्लांट करने वाले डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि अभी 2 दिन पहले यह कॉर्निया आया था. यह बच्ची की आंख में लगाने के लिए सबसे ठीक कॉर्निया थी.इसका इस्तेमाल पलक की आंखों में किया गया है. अब पलक एक बार फिर से देख सकेगी.
बिना परामर्श न डालें आई ड्रॉप
वहीं, डॉ. शालिनी मोहन ने बताया कि बिना डॉक्टर परामर्श के मेडिकल स्टोर से दवा लेकर आंख में नहीं डालना चाहिए. ऐसे में कॉर्निया के खराब होने का खतरा रहता है. आंखों में कोई भी समस्या हो तो डॉक्टरी सलाह लेने के बाद ही दवा लेनी चाही.
कानपुर में प्रस्तावित है नेत्र बैंक
आपको बता दें कानपुर मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत हैलट अस्पताल में नेत्र बैंक बनाने का निर्णय भी लिया गया था. इसके लिए 80 लाख रुपए भी पास हुए थे. ऐसे में जब मेडिकल कॉलेज में नेत्र बैंक बन जाएगा, तो कानपुर के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 09:28 IST