उत्तर बंगाल में बाढ़ राहत वितरण के दौरान बी जे पी नेताओं पर हमला हुआ, जिसमें बी जे पी विधायक डॉक्टर शंकर घोष और मालदा उत्तर के सांसद खगेन मुर्मू को पत्थरों से निशाना बनाया गया.इस हमले में सांसद खगेन मुर्मू के सिर में चोट आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बी जे पी ने आरोप लगाया कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है. जलपाईगुड़ी इस वक्त बाढ़ की मार झेल रहा है. सुखांत मजुमदार ने कहा कि ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को भारत के बाकी हिस्सों से काट कर रखने का प्रबंध किया है.