ENO से न गैस जाएगी टूथपेस्ट से न झनझनाहट सिगरेट तो कर देगी बेड़ा गर्क
Delhi Crime News: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और ईनो, टूटपेस्ट खरीदा है या फिर सिगरेट पीते हो तो सावधान हो जाएं. दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो ये तीनों चीजों का नकली माल बना रहा था. अगर आपने भी ऐसी कोई चीज खरीदी है तो इस्तेमाल करने से पहले उसे जांच लें...
