UP को मिला छुट्टियों का तोहफा शादीशुदा टीचर की मौज इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

UP School Holiday List 2025: उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूल हॉलिडे कैलेंडर 2025 जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे शादीशुदा शिक्षकों को इस साल 1 एक्सट्रा छुट्टी मिलेगी. राज्य में सर्दी, गर्मी और बारिश का मौसम देखते हुए छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं.

UP को मिला छुट्टियों का तोहफा शादीशुदा टीचर की मौज इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
नई दिल्ली (UP School Holiday List 2025). उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने नया साल शुरू होने से पहले ही 2025 का हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है. साल 2025 में 2024 के मुकाबले 1 दिन की एक्सट्रा छुट्टी है. यूपी स्कूल हॉलिडे लिस्ट 2025 में रविवार और त्योहारों की छुट्टियां भी शामिल हैं (School Holidays in UP). इसमें बेसिक शिक्षा स्कूल और माध्यमिक शिक्षा स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों की 1 दिन की छुट्टी में फर्क है. साल 2025 हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, यूपी शिक्षा विभाग ने माध्यमिक स्कूलों में 12 मई 2025 को बुद्ध पूर्णिमा की छुट्टी घोषित की है. साल 2025 में त्योहारों व अन्य खास अवसरों की कुल मिलाकर 30 छुट्टियां दी जाएंगी (UP School Holiday Calendar 2025). वहीं, रविवार व गर्मी की छुट्टियां मिलाकर कुल 119 दिन स्कूल बंद रहेंगे. पिछले साल उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 118 दिनों का अवकाश था. इस हिसाब से इस बार 1 दिन की छुट्टी एक्सट्रा है. School Holiday List: 2025 में छुट्टियों की बहार साल 2025 में बोर्ड परीक्षा के लिए 12 दिन रिजर्व किए गए हैं और कुल कार्य दिवस 234 रहेंगे. यूपी स्कूल शिक्षा विभाग के हॉलिडे कैलेंडर में पिछले साल की तरह विवाहित महिला शिक्षिकाओं के लिए करवा चौथ का अवकाश दिया गया है. इसके अलावा क्षेत्र विशेष में हरितालिका तीज, हरियाली तीज, संकटा चतुर्थी, हलषष्ठी, ललई छठ, जिउतिया व्रत के लिए महिला शिक्षिकाओं को उनकी लीव एप्लिकेशन के आधार पर किन्हीं 2 दिनों की छुट्टी मिल जाएगी. यह भी पढ़ें- जनवरी में छुट्टियों की भरमार, महीने में 15 से ज्यादा दिन बंद रहेंगे स्कूल Schools Closed in UP: इन मौकों पर भी बंद रहेंगे स्कूल माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने जानकारी दी है कि विशेष परिस्थिति में स्कूल प्रिंसिपल 3 दिनों का विवेकाधीन अवकाश (Discretionary Leave Meaning) घोषित कर सकेंगे. राष्ट्रीय पर्व पर स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. शोक सभा सिर्फ स्कूल में कार्यरत शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्र/छात्रा के निधन पर ही होगी. महापुरुषों, स्वाधीनता आंदोलन के क्रांतिकारियों, समाज सुधारकों के जन्मदिवस पर स्कूलों में कम से कम 1 घंटे गोष्ठी, सेमिनार का आयोजन करने का निर्देश भी दिया है. खास और प्रचलित लोगों के व्यक्तित्व, कृतित्व व जीवन के प्रेरक प्रसंग स्टूडेंट्स को बताकर उन्हें मोटिवेट किया जाना चाहिए. हालांकि अगर किसी अन्य कारण से या रविवार की छुट्टी है तो इस तरह के आयोजन 1 दिन बाद किए जा सकते हैं. यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में ठंड का कहर, घने कोहरे के बीच कहां-कहां बंद हुए स्कूल Tags: New year, School closed, UP SchoolFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 12:09 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed