IGIA POLICE: फेक वीजा फैक्‍टरी का भंडाफोड़ 203 अरेस्‍ट 121 की जारी है तलाश

IGI AIRPORT POLICE: दिल्‍ली की आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने दिल्‍ली और सूरत में चल रही दो फेक वीजा फैक्‍टरी का भांडाफोड़ करते हुए 203 एजेंट्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही, 121 एजेंट्स के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के लिए कैसा रहा साल 2024, जानने के लिए पढ़ें आगे...

IGIA POLICE: फेक वीजा फैक्‍टरी का भंडाफोड़ 203 अरेस्‍ट 121 की जारी है तलाश
IGI AIRPORT POLICE: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पुलिस के लिए साल 2024 सफलता से भरा रहा. बात विदेश में बेहतर जिंदगी की आस लगाए नौजवानों से धोखााधड़ी करने वाले एजेंट्स की हो, या फिर इन एजेंट्स को फर्जी वीजा मुहैया कराने वाले सिंडिकेट की, आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने सभी को उनकी सही जगह पर पहुंचाने का काम किया है. आंकड़ों की बात करें तो आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस साल दो फेक वीजा फैक्‍टरी का भांडाफोड़ किया है. इसमें पहली फेक वीजा फैक्‍टरी दिल्‍ली के तिलक नगर से चलाई जा रही थी, जबकि दूसरी फेक वीजा फैक्‍टरी गुजरात के सूरत से ऑपरेट की जा रही थी. दिल्‍ली के तिलक नगर में चल रही इस फेक वीजा फैक्‍टरी में कनाडा, अमेरिका, यूएई और यूरोपियन देशों के हूबहू वीजा प्रिंट किए जाते थे. आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने इस फेक वीजा फैक्‍टरी को चलाने वाले मनोज मोंगा सहित एक दर्जन से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी की थी. इसके बाद, पुलिस ने गुजरात के सूरत में चल रही फेक वीजा फैक्‍टरी का भंडाफोड़ कर प्रतीक शाह नामक शख्‍स को गिरफ्तार किया था. गैरकानूनी तरीके से चल रही इस फैक्‍टरी में फेक वीजा, वर्क परमिट और स्‍टूडेंट वीजा तैयार किए जाते थे. यह भी पढ़ें: Airport पर हैंडबैगेज के वेट-नंबर को लेकर बढ़ा कंफ्यूजन, क्या कहते हैं BCAS-एयरलाइंस के नियम, अक्षर-दर-अक्षर समझें यहां.. हैंड बैगेज को लेकर कंफ्यूजन इन दिनों चरम पर है. नई बैगेज पॉलिसी, हैंड वैगेज का वेट और नंबर को लेकर आखिर सच्‍चाई क्‍या है? हैंड बैगेज को लेकर बीसीएएस और एयरलाइंस के नियम क्‍या कहते हैं, जानने के लिए क्लिक करें. फेक वीजा फैक्‍टरी से जुड़े 15 हुए अरेस्‍ट आईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, इन दोनों फैक्‍टरी में फेक वीजा और वर्क परमिट बनाने के लिए अत्‍याधुनिक मशीनों का उपयोग किया जाता था. ये सभी सिक्‍योरिटी फीचर के साथ इतनी उम्‍दा क्‍वालिटी के वीजा तैयार करते थे, जिन्‍हें देखने के बाद यह पहचान करना पाना बेहद मुश्किल था कि वे असली हैं या फिर नकली. एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों वीजा फैक्‍टरी से जुड़े कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. यह भी पढ़ें: संदेह के घेरे में हैं 400+ लोग, इनको मिला ‘देश निकाला’ का फरमान, अभी बड़ी लंबी है कार्रवाई की फेहरिस्‍त… दिल्‍ली के सिर्फ दो जिलों से 400 ऐसे नाम सामने आ चुके हैं, जिनकी पहचान को लेकर दिल्‍ली पुलिस को संदेह है. पुलिस ने स्‍पेशल ऑपरेशन के तहत अबतक करीब 15 लोगों को एफआरआरओ की मदद से भारतीय सीमा के पार ढकेल दिया है. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें. एजेंट्स की गिरफ्तारी में 107 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी विदेश भेजने के नाम पर नौजवानों को अपने जाल में फंसाकर लाखों रुपए गने वाले एजेंट्स पर भी आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने नकेल कसी है. इस साल एयरपोर्ट पुलिस ने कुल 203 एजेंट्स को गिरफ्तार किया है. एजेंट्स अरेस्‍ट की यह संख्‍या बीते साल हुए गिरफ्तारी की अपेक्षा 107 फीसदी अधिक है. बीते साल यानी 2023 में फर्जीवाड़ा करने वाले महज 98 एजेंट्स को ही गिरफ्तार किया गया था. इसमें 142 एजेंट्स ऐसे हैं, जिन्‍हें नए मामलों में गिरफ्तार किया गया है, जबकि 61 एजेंट्स को पुराने लंबित पड़े मामलों में अरेस्‍ट किया गया है. यह भी पढ़ें: आंखों की गुस्‍ताखियां… अफसर का चढ़ा पारा, बातों में पता चली ऐसी हकीकत, पैरों तले खिसकी जमीन… आईजीआई एयरपोर्ट पर आंखों की गुस्‍ताखियां एक विदेशी पैसेंजर के लिए भारी पड़ गईं. आंखों की गुस्‍ताखियों की वजह से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और पूछताछ में उसने ऐसे राज सामने रख दिए, जिसे जानने के लिए कस्‍टम एआईयू के अफसर सन्‍न रह गए. क्‍या हैं पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. 121 एजेंट्स के खिलाफ जारी हुई एलओसी आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की इस कार्रवाई का रिजल्‍ट यह हुआ कि बड़ी संख्‍या में फेक एजेंट्स गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भागना शुरू हो गए. एयरपोर्ट पुलिस ने ऐसे ही करीब 121 फेक एजेंट्स की पहचान की है. विदेश में पनाह लेने वाले सभी एजेंट्स को स्‍वदेश वापसी पर सालाखों के पीछे भेजा जा सके, इसके लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने सभी आरोपी एजेंट्स के नाम पर लुक आउट सर्कुलर भी जारी करवा दिया है. Tags: Airport Diaries, Crime News, Delhi airport, Delhi police, IGI airportFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 11:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed