दिल्ली से बिहार तक कोहरे का कहर अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड IMD का अलर्ट
दिल्ली से बिहार तक कोहरे का कहर अब पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड IMD का अलर्ट
Today Weather: उत्तर भारत में कोहरे का कहर शुरू हो गया है. मौसम विभाग खुश है क्योंकि देर से ही सही ठंड का आगमन हो गया है. मगर, दिल्ली की हवा अभी जहरीली बनी हुई है. वहीं, धुंध की वजह से सड़कों पर एक्सिडेंट का भी खतरा बन गया है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी की वजह मैदानी भागों जल्द ही पारा गिर सकता है. दक्षिण भारत में अगले 3 से 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
Today Weather: दिल्ली में ठंड का इंतजार जारी है. नवंबर का आधा महीना बीत गया लेकिन, जैसी ठिठुरन वाली ठंड कोसो दूर-दूर तक नहीं दिख रही है. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद दिल्ली के मौसम में करवट बदलना शुरू कर दिया है. बुधवार की सुबह दिल्ली में इतना घना कोहरा छाया रहा कि कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो तक पहुंच गई. मैदानी भाग जैसे कि पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश में घने कोहरे का प्रकोप दिखा. गुरुवार को मौसम और भी बिगड़ने वाला है. इधर, मौसम विभाग में दक्षिण भारत में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में ठंड का आगमन हो चुका है. बुधवार को कोहरे से देश की राजधानी पट गई थी. सड़कों पर धुंध की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई थी. मौसम विभाग में गुरुवार को घने कोहरे को लेकर अरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. बुधवार को दिल्ली का एक्यूआई 418 दर्ज किया गया. वहीं, शहर के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया है. अधिकतम तापमान 2 से 3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है. हालांकि, बुधवार को दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को देश के अधिकांश इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग को मौसमी प्रणाली के अनुसार ठंड के आगमन से पहले देश के कई हिस्सों में फॉग ने दस्तक दे दी है. गुरुवार को 10 राज्यों में कोहरे औ जीरो विजिबिलिटी का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को पंजाब में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, हिमालयी मैदान, सिक्किम, बिहार, झारखंड, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में कोहरे के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ की प्रणाली बन रहा है. इसकी वजह से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार को जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. वहीं, उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं भी रफ्तार पकड़ रही हैं. इनकी वजह से उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ने के साथ-साथ धुंध के भी बढ़ने की संभावना है. इन हवाओं की वजह से उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कंपकपाती ठंड दस्तक दे सकती है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में दक्षिण भारत में भारी बारिश का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिणी आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के पास क्षोभ मंडल में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग में तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु आंतरिक दक्षिण कर्नाटक और केरल में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बताते चलें कि बुधवार को तामिलनाडु में 140 मिमी तक बारिश दर्ज की गई.
Tags: Foggy weather, Latest weather newsFIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 05:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed