Nainital: पहाड़ की आयरन लेडी हैं कमला नेगी स्कूटर से लेकर JCB तक के जोड़ती हैं पंचर
Nainital: पहाड़ की आयरन लेडी हैं कमला नेगी स्कूटर से लेकर JCB तक के जोड़ती हैं पंचर
रामगढ़-मुक्तेश्वर मार्ग में कमला नेगी की टायर पंचर जोड़ने की दुकान है. उनकी दुकान पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ उस रास्ते के गुजरने वाले पर्यटक भी अपना टायर पंचर ठीक करवाते हैं. यही नहीं, कुछ लोग कमला नेगी को टायर डॉक्टर या टायर एक्सपर्ट के नाम से भी पुकारते हैं.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ में रहने वालीं कमला नेगी (Kamla Negi Iron Lady Nainital) अपने आप में एक मिसाल बन गई हैं. वह टायर पंचर जोड़ने का काम करती हैं. खास बात यह है कि कमला साइकिल से लेकर जेसीबी तक के टायर पंचर ठीक करती हैं. वह नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक ओढ़ाखान की निवासी हैं. 57 साल की कमला पिछले 18 वर्षों से टायर पंचर ठीक करने का काम कर रही हैं.
रामगढ़-मुक्तेश्वर मार्ग में कमला नेगी की टायर पंचर जोड़ने की दुकान है. उनकी दुकान पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ उस रास्ते के गुजरने वाले पर्यटक भी अपना टायर पंचर ठीक करवाते हैं. दरअसल इस क्षेत्र के 25 किलोमीटर इलाके तक कमला नेगी की दुकान के अलावा कोई भी पंचर की दुकान नहीं है. कमला के दुकान में टायर पंचर ठीक करने की सुविधा हफ्ते भर में सातों दिन उपलब्ध है.
टायर डॉक्टर की बनी पहचान
स्थानीय लोग कमला नेगी को दीदी कहकर बुलाते हैं. कुछ लोग इन्हें टायर डॉक्टर या टायर एक्सपर्ट के नाम से भी पुकारते हैं. आमतौर पर महिलाओं को पंचर का काम करते हुए आपने शायद नहीं देखा होगा, लेकिन कमला खुद ही बड़े-बड़े औजार उठाकर अकेले ही पंचर जोड़कर टायर गाड़ी में लगा देती हैं.
कमला नेगी बताती हैं कि वह जेसीबी, स्कूटर, कार, ट्रक, बस समेत सभी वाहनों के टायर पंचर बना सकती हैं. कमला ने साल 2004 में इस काम की शुरुआत की थी. शुरू में उन्होंने साइकिल के पंचर ठीक किए. धीरे-धीरे लोग उनके पास मोटरसाइकिल, स्कूटर भी लाने लगे और आज वह कई गाड़ियों के टायर ठीक कर देती हैं. उनके इस हुनर को देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
.
Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 17:29 IST