आंध्र प्रदेश के भाजपा नेता के यहां से कैश बरामद होने का वीडियो फेक

आंध्र प्रदेश के एक भाजपा नेता के यहां से भारी मात्रा में कैश बरामद होने के दावे वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लेकिन, logicallyfacts.com की पड़ताल में यह वीडियो फेक पाया गया है.

आंध्र प्रदेश के भाजपा नेता के यहां से कैश बरामद होने का वीडियो फेक
दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बीच सोशल मीडिया पर एक 13 सेकेंड का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. इस वीडियो में भारी मात्रा में कैश की जब्ती दिखाई गई है. इसके बारे में दावा किया गया है कि सरकारी एजेंसियों ने आंध्र प्रदेश के एक भाजपा नेता के यहां से ये कैश जब्त किए. इस वीडियो में दिख रहा व्यक्ति हिंदी बोल रहा है. इसे अनाकापल्ली संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार सीएम रमेश से जोड़ा गया है. राज्य में लोकसभा और विधानसभा के लिए 13 मई को मतदान होगा. राज्य में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार है. दूसरी तरफ तेलुगू देशम पार्टी, जन सेना पार्टी और भाजपा का गठबंधन है. अनाकापल्ली से सीएम रमेश भाजपा के उम्मीदवार हैं. यह वीडियो छह मई के आसपास सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनाकापल्ली में चुनावी रैली को संबोधित किया था. इस वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन यहां से एक्सेस किया जा सकता है. हालांकि, यह वीडियो आंध्र प्रदेश का नहीं, बल्कि झारखंड का है. वायरल मीडिया पोस्ट का स्क्रीन शॉट. (स्रोत- फेसबुक/X) हमने क्या पाया logicallyfacts.com ने पाया कि ऐसी कोई पुख्ता रिपोर्ट नहीं है जिसमें कहा गया हो कि सीएम रमेश या उनके किसी करीबी से यहां से किसी तरह का कोई कैश बरामद किया गया है. हमने रिवर्स इमेज सर्च के जरिए वायरल वीडियो का की-फ्रेम चलाया और कई संबंधित खबरों को देखा. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 6 मई को इनफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) ने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत झारखंड के रांची में कई जगहों पर छापेमारी की. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य के ग्रामीण विकास मंत्रालय के एक पुराने इंजीनियर वीरेंद्र राम के दर्जनों ठिकानों पर ये छापेमारी की गई. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस छापेमारी में 25 करोड़ रुपये बरामद किए गए. न्यूज एजेंसी एएनआई ने 6 मई को एक्स पर एक पोस्ट डाला था, उसमें भी यही सेम वीडियो था. इसे झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के घरेलू सहायक संजीव लाल के यहां से बरामद कैश बताया गया है. रांची की ये जब्ती फरवरी 2023 में वीरेंद्र राम से संबंधित केस से जुड़ा था. यह केस विभिन्न सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में गड़बड़ी से जुड़ा है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में ये सारी बातें कही गई हैं. एएनआई के पोस्ट और ईडी की छापेमारी के वीडियो का स्क्रीन शॉट (स्रोत- X/ANI) रमेश के खिलाफ ईडी की जांच वर्ष 2019 भाजपा में शामिल सीएम रमेश के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी का केस चल रहा है. इसे सीबीआई और ईडी की अलग टीम जांच कर रही है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक रमेश से जुड़ी एक कंपनी में आयकर विभाग 100 करोड़ रुपये की संदिग्ध लेनदेन का पता लगाया था. इस संबंध में 2018 में कंपनी के दफ्तर पर छापेमारी भी की गई थी. ईडी ने इनकी संपत्ति भी जब्त की थी. आज भी इस मामले की जांच चल रही है. जब रमेश ने पार्टी बदल लिया तो ऐसे आरोप लगाए जाने लगे कि उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों की जांच से बचने के लिए ऐसा किया है. नतीजा झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री के निजी सचिव से जुड़े ठिकानों से ईडी की जब्ती के इस वीडियो को भाजपा के आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली के उम्मीदवार के यहां जब्त रकम बताया जा रहा है. इस कारण हमने इस वीडियो को फेक करार दिया है. (This story was originally published by logicallyfacts.com. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by jharkhabar.comindia.com staff) Tags: Fact Check, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 16:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed