Savli Assembly Election 2022: सावली सीट पर BJP का दबदबा न‍िर्दलीय व कांग्रेस ने भी लहराया जीत का परचम इस बार होगा कड़ा मुकाबला

Savli Assembly Election: वड़ोदरा ज‍िले (Vadodara District) की सावली विधानसभा सीट (Savli) पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है और दोनों ने बारी-बारी से कई चुनाव लगातार जीते हैं. कई चुनाव न‍िर्दलीय, जनता दल और जेएनपी भी अपने पक्ष में कर चुकी हैं. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के केतनभाई महेंद्रभाई इनामदार (Ketanbhai Mahendrabhai Inamdar) ने कांग्रेस के ब्रह्मभट्ट सागर प्रकाश को 41,633 वोटों से श‍िकस्‍त दी थी. जबक‍ि 2012 में इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी.

Savli Assembly Election 2022: सावली सीट पर BJP का दबदबा न‍िर्दलीय व कांग्रेस ने भी लहराया जीत का परचम इस बार होगा कड़ा मुकाबला
हाइलाइट्ससावली सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच रहता है सीधा मुकाबला न‍िर्दलीय, जनता दल और जेएनपी ने भी यहां से जीते कई चुनाव2012 में इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्याशी ने दर्ज की थी जीत सावली. गुजरात की सावली विधानसभा सीट (Savli Assembly Seat) वड़ोदरा ज‍िले (Vadodara District) की खास सीटों में मानी जाती है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है और दोनों ने बारी-बारी से कई चुनाव लगातार जीते हैं. कई चुनाव न‍िर्दलीय, जनता दल और जेएनपी भी अपने पक्ष में कर चुकी हैं. लेकिन इस बार चुनाव क‍िसके पक्ष में होगा, कौन यहां बाजी मारेगा, यह आने वाले समय में ही पता चलेगा. सावली विधानसभा सीट वडोदरा ज‍िला और वडोदरा संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस सीट पर 2017 के चुनाव में भाजपा के केतनभाई महेंद्रभाई इनामदार (Ketanbhai Mahendrabhai Inamdar) ने कांग्रेस के ब्रह्मभट्ट सागर प्रकाश को 41,633 वोटों से श‍िकस्‍त दी थी. जबक‍ि 2012 में इस सीट पर न‍िर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की थी. Somnath Assembly Election 2022: सोमनाथ सीट पर हैट्र‍िक लगाएगी कांग्रेस या फि‍र भाजपा-AAP बनेंगे जीत में रोड़ा, जानें स‍ियासी खेल भाजपा ने एक बार फ‍िर से केतनभाई महेंद्रभाई इनामदार (Ketanbhai Mahendrabhai Inamdar) को मौका द‍िया है और उनको भाजपा के ट‍िकट पर दूसरी बार और सीट पर तीसरी बार चुनाव जीतने का अवसर म‍िला है. वहीं, कांग्रेस ने कुलदीप सिंह राउलजी (Kuldeep Singh Raulji) पर भरोसा जताते हुए उनको चुनावी दंगल में उतारा है. और आम आदमी पार्टी ने विजय चावड़ा (Vijay Chavda) पर चुनावी दांव खेला है. साल 2017 के चुनाव में भाजपा के इनामदार केतनभाई महेन्द्रभाई को 97,646 मत प्राप्‍त हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के ब्रह्मभट्ट सागर प्रकाश (कोको) को दूसरे स्थान पर 56,013 वोट हास‍िल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 41,633 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी इनामदार के पक्ष में रहा था. लेक‍िन यह चुनाव उन्‍होंने न‍िर्दलीय लड़ा था. न‍िर्दलीय प्रत्‍याशी के रूप में इनामदार केतनभाई महेंद्रभाई ने कांग्रेस के खुमांसन रेसिंह चौहान को 20,319 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. इस सीट पर 2007 में कांग्रेस तो 2002 में भाजपा का वर्चस्‍व रहा था. वहीं, कांग्रेस के चौहान खुमांसिंह रायसिंह ने 1998 और 1995 के चुनाव भी यहां से जीते थे. 1990 में जनता दल के ट‍िकट पर चौहान खुमांसिंह रायसिंह और जेएनपी के ब्रह्मभूमि प्रकाशचंद्र कनुभाई (कोको) ने 1985 का चुनाव जीता था. सावली सीट पर 2.30 लाख से ज्‍यादा मतदाता सावली विधानसभा सीट (Savli Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 230668 है. इनमें 117620 पुरूष और 113044 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 4 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्‍या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 मह‍िला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्व‍िस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं. वडोदरा संसदीय क्षेत्र से PM मोदी रहे सांसद, 2009 से BJP का कब्‍जा सावली विधानसभा सीट (Savli Assembly Seat) वडोदरा ज‍िला और संसदीय क्षेत्र (Vadodara Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा के रंजन बेन भट्ट सांसद न‍िर्वाच‍ित हुई थीं. भाजपा की रंजन बेन को 8,83,719 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 2,94,542 हास‍िल हुए थे. रंजन बेन ने पटेल को 5,89,177 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. इस संसदीय क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. पीएम नरेंद्र मोदी को 8,45,464 वोट हास‍िल हुए थे, जबक‍ि कांग्रेस के मधुसूदन देवराम म‍िस्‍त्री को मात्र 2,75,336 मत ही पड़े थे. पीएम मोदी ने म‍िस्‍त्री को 6,48,208 वोटों के बड़े अंतरात से श‍िकस्‍त दी थी. खास बात यह है कि इस सीट पर 2009 में भी भाजपा के बालकृष्ण खंडेरो शुक्ला (बालू शुक्ला) का कब्‍जा था. राज्‍य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव बताते चलें क‍ि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्‍ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 व‍िधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव पर‍िणाम घोष‍ित क‍िए जाएंगे. अहम बात यह है क‍ि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:13 IST