Devgadbaria Assembly Election 2022: देवगढ़ बरिया सीट पर एक दशक से भाजपा का कब्जा NCP भी खोल चुकी है यहां पर खाता
Devgadbaria Assembly Election 2022: देवगढ़ बरिया सीट पर एक दशक से भाजपा का कब्जा NCP भी खोल चुकी है यहां पर खाता
Devgadbaria Assembly Election: देवगढ़ बरिया विधानसभा सीट दाहोद जिले की सामान्य वर्ग वाली है जिस पर एक दशक से भाजपा का वर्चस्व कायम है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी दंगल में उतरी है. इस सीट पर 2017 का चुनाव भाजपा के बचुभाई मगनभाई खाबड़ (Bachubhai Maganbhai Khabad) ने लगातार दूसरी बार जीता था. भाजपा के खाबड़ को बार फिर मैदान में उतारा गया है.
हाइलाइट्सदाहोद जिले की सामान्य वर्ग वाली सीट है देवगढ़ बरिया विधानसभा2007 में NCP ने भी जीता था यहां से एक चुनाव आम आदमी पार्टी के चुनावी दंगल में उतरने से इस बार मुकाबला होगा दिलचस्प
देवगढ़ बरिया. गुजरात की देवगढ़ बरिया विधानसभा सीट (Devgadbaria Assembly Seat) राज्य की खास सीटों में शुमार है. इस जिले की अधिकांश सीटें ST रिजर्व कैटेगरी वाली हैं. इसके चलते यहां पर सभी दलों की वोटरों पर पैनी निगाह रहती है. दाहोद जिले की देवगढ़ बरिया विधानसभा सीट सामान्य वर्ग वाली है जिस पर एक दशक से भाजपा का वर्चस्व कायम है. इस बार कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी पूरे दमखम के साथ चुनावी दंगल में उतरी है. इसके चलते सीट पर चुनाव बेहद ही दिलचस्प होने की उम्मीद है.
दाहोद संसदीय क्षेत्र (Dahod Parliamentary Constituency) के अंतर्गत इस सीट पर 2017 का चुनाव भाजपा के बचुभाई मगनभाई खाबड़ (Bachubhai Maganbhai Khabad) ने लगातार दूसरी बार जीता था. भाजपा के खाबड़ ने कांग्रेस के वाखला भारतसिंह प्रतापभाई 45,694 वोटों से मात देकर जीता था. इस सीट पर एक बार फिर दोनों ही प्रत्याशी आमने-सामने होंगे.
Rajula Assembly Election 2022: कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ राजुला सीट में लगाई थी सेंध, BJP ने 4 बार लगातार जीती थी ये सीट
इस सीट पर भाजपा ने अपने सीटिंग विधायक बचुभाई मगनभाई खाबड़ (Bachubhai Maganbhai Khabad) को ही मैदान में उतारा है. खाबड़ सीट पर चौथी बार जीतने के लिए उतरे हैं. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी इस सीट पर वाखला भरतसिंह प्रतापभाई (Bharat Vakhala) पर विश्वास जताते हुए मौका दिया है. वाखला भरतसिंह ने पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था. इस सीट पर तीनों ही पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दंभ भर रही है. लेकिन जीत-हार का फैसला इस सीट पर आगामी 5 दिसंबर को होने वाले चुनावों के बाद ही तय होगा.
साल 2017 के चुनाव में भाजपा (BJP) के खाबड़ बचुभाई मगनभाई को 103,873 मत प्राप्त हुए थे जबकि कांग्रेस के वाखला भारतसिंह प्रतापभाई को दूसरे स्थान पर 58,179 वोट हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 45,694 वोटों का रहा था. वहीं, साल 2012 का चुनाव भी भाजपा के खाबड़ बचुभाई मगनभाई ने ही जीता था. भाजपा के खाबड़ ने कांग्रेस के चौहान भूपेंद्र सिंह चिमनसिंह को 83,753 वोटों से मात दी थी.
इस सीट पर 2002 का चुनाव भी भाजपा के खाबड़ ने कांग्रेस को मात देकर जीता था. लेकिन इससे पहले 2007 का चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नाम रहा था. एनसीपी के तुषारसिंह कनक्सिंम महलुल ने भाजपा के पटेल विजयकुमार प्रतापसिंह को 5,269 मतों से हराया था. और एनसीपी ने यहां पर अपना खाता खोला था.
देवगढ़ बरिया सीट पर 2.66 लाख से ज्यादा मतदाता
देवगढ़ बरिया विधानसभा सीट (Devgadbaria Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्या 266163 है. इनमें 131025 पुरूष और 135137 महिला मतदाता हैं. इस सीट महिला मतदाताओं की संख्या पुरूषों की तुलना में ज्यादा है और अन्य मतदाता की संख्या 1 है. गुजरात में कुल वोटरों की संख्या पर नजर डाली जाए तो यह 4,90,89,765 है. इनमें 2,53,36,610 पुरूष, 2,37,51,738 महिला और 1,417 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. इस बार कुल 27,943 सर्विस वोटर भी हैं. इससे कुल मतदाता इस बार 4,91,17,308 हैं.
दाहोद लोकसभा सीट पर BJP का कब्जा
देवगढ़ बरिया विधानसभा सीट (Devgadbaria Assembly Seat) दाहोद जिला और संसदीय क्षेत्र (Dahod Parliamentary Constituency) के अंतर्गत है. इस संसदीय क्षेत्र से 2019 के चुनाव में भाजपा के जसवंत सिंह भभोर सांसद चुने गए थे. भाजपा के भभोर को 5,61,760 वोट तो इंडियन नेशनल कांग्रेस के बाबू कटारा को 4,34,164 हासिल हुए थे.
भभोर ने कटारा को 127596 मतों के बड़े अंतराल से हराया था. भाजपा के भभोर ने 2014 का चुनाव भी कांग्रेस की तेविद डॉ. प्रभाबेन किशोरसिंह को 2,30,354 वोटों के अंतराल से हराया था. भाजपा इस संसदीय सीट से लगातार दो बार जीत दर्ज करती आई आ रही है. इस संसदीय क्षेत्र की 75 फीसदी से ज्यादा आबादी अनुसूचित जनजाति के वर्ग के लोगों की है.
राज्य की सभी 182 सीटों पर दो चरणों में होंगे चुनाव
बताते चलें कि गुजरात की कुल 182 विधानसभा सीटों में से फर्स्ट फेज में 89 सीटों पर 1 दिसंबर को चुनाव होगा. वहीं बाकी 93 विधानसभा सीटों पर 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. आगामी 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. अहम बात यह है कि इस बार भाजपा और कांग्रेस के अलावा चुनावी दंगल में आम आदमी पार्टी (AAP) भी मजबूती के साथ ताल ठोंके हुए है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 01, 2022, 12:14 IST