लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव गैंग के बीच की कड़ी है सुनील मीणालुक आउट नोटिस जारी
लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव गैंग के बीच की कड़ी है सुनील मीणालुक आउट नोटिस जारी
Ranchi crime news: एकस्टॉर्शन के खेल में अमन साहू का सिक्का झारखंड में सिक्का चलता है और इस खेल को धार देने का काम करता है मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा. आतंक के अपने साम्राज्य को बढ़ाने के लिए अमन साहू को एक ऐसे शख्स की जरूरत थी जो उसे टेक्निकल सपोर्ट दे सके... पूरी रिपोर्ट आगे पढ़िये.
हाइलाइट्स कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के सबसे खास सुनिल मीणा उर्फ मयंक सिंह के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी, अमन गैंग का टेक्निकल एक्सपर्ट सुनील मीणा राजस्थान का रहने वाला, सुनील मीणा का पासपोर्ट भी ब्लॉक. झारखंड पुलिस के लिखित आग्रह पर एक्शन, लॉरेंस बिश्नोई और अमन साव गैंग के बीच कड़ी है सुनील मीणा.
रांची. मलेशिया में बैठ अमन साहू गैंग को ऑपरेट करनेवाला सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह के खिलाफ झारखंड एटीएस का शिकंजा कसता जा जा रहा है. पिछले दिनों सुनील मीणा के घर इश्तेहार चिपकाया गया था, अब उनकी संपत्ति की कुर्की की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है. झारखंड एटीएस की टीम सुनील मीणा उर्फ मयंक सिंह के पैतृक निवास राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के लिए गई हुई है. वहीं, सुनील मीणा को भारत लाने की कवायद को तेज कर दी गयी है.
एकस्टॉर्शन के खेल में अमन साहू का सिक्का झारखंड में सिक्का चलता है और इस खेल को धार देने का काम करता है मयंक सिंह उर्फ सुनील मीणा. बता दें कि आतंक के अपने साम्राज्य को बढ़ाने के लिए अमन साहू को एक ऐसे शख्स की जरूरत थी जो उसे टेक्निकल सपोर्ट दे सके. इसे लेकर ही अमन ने लॉरेंस से संपर्क कर एक ऐसे शख्स की मांग की थी जिसका बैकग्राउंड टेक्निकल हो.
दरअसल, इसके पीछे मकसद यह था कि एकस्टॉर्शन के लिए कॉल व्यवसायी को जाये उसका पता पुलिस आसानी से न लगा सके. इसे लेकर ही लॉरेंस ने अपने भरोसेमंद साथी सुनील मीणा को अमन साहू को सौंपा जिसके बाद से ही सुनील मीणा का नाम बदलकर मयंक सिंह हो गया और फिर मयंक सिंह के नाम से व्यवसायियों को कॉल जाने लगा और अमन का आतंक का साम्राज्य बढ़ने लगा.
हालंकि, बीते दिनों ही झारखंड एटीएस ने मयंक सिंह का असली चेहरा खोज निकाला और मामले में एटीएस ने सुनील मीणा के राजस्थान स्थित घर पर इश्तेहार चिपकाया. वहीं, ये भी जानकारी सामने आई है कि सुनील मीणा वर्तमान में भारत छोड़ मलेशिया में शिफ्ट हो गया है और वहीं से अमन साहू के गैंग का संचालन कर रहा है.
Tags: Jharkhand news, Lawrence Bishnoi, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 19:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed