महाराष्ट्र में भिड़े इंडिया के नेता क्या टूट जाएगा उद्धव-पटोले की जोड़ी

महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. राज्य में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं शिवसेना उद्धव गुट ज्यााद सीटों पर लड़ने के बावजूद कमजोर हो गई है. ऐसे में शिक्षक और स्नातक चुनाव में तकरार देखने को मिल रहा है.

महाराष्ट्र में भिड़े इंडिया के नेता क्या टूट जाएगा उद्धव-पटोले की जोड़ी
लोकसभा चुनाव रिजल्ट आने के बाद सियासी रूप से देश के दूसरे सबसे बड़े राज्य महाराष्ट्र में घमासान मचा हुआ है. यहां कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी ने शानदार वापसी की है. राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही शिवसेना उद्धव गुट का प्रदर्शन भी बहुत अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में सूत्रों के हवाले लगातार खबरें आ रही है कि इस नतीजे से उद्धव ठाकरे संतुष्ट नहीं हैं. उनको केवल नौ सीटों पर जीत मिली है. दूसरी तरफ कांग्रेस ने एक निर्दलीय को मिलाकर अपने 14 सांसद कर लिए हैं. उद्धव ठाकरे के कमजोर पड़ने और कांग्रेस को मिली ताकत की वजह से यहां खटपट शुरू हो गई है. राज्य में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव होने हैं, लेकिन इस चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी में तकरार देखने को मिल रहा है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन ही महाविकास अघाड़ी है. शिक्षक और स्नातक सीट पर बवाल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने मांग की है कि ठाकरे समूह नासिक शिक्षक और कोंकण स्नातक सीट से अपने उम्मीदवार वापस ले ले. सूत्रों ने जानकारी दी है कि कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर उम्मीदवार वापस नहीं लिए गए तो कांग्रेस मुंबई शिक्षक पद के उम्मीदवार को बरकरार रखेगी. इसलिए विधान परिषद चुनाव को लेकर कांग्रेस और शिवसेना उद्धव गुट के बीच तकरार खुलकर सामने आ गई है. इस बीच, शिवसेना ठाकरे पार्टी के नेता अंबादास दानवे ने भी विधान परिषद उम्मीदवारों पर प्रतिक्रिया दी है. इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में शिवसेना ठाकरे ने नामांकन दाखिल किया है. हम कांग्रेस के साथ सौहार्दपूर्ण समाधान पर बातचीत करेंगे. पार्टी में एक व्यवस्था है, जिसके मुताबिक संवाद किया जाएगा. अंबादास दानवे ने कहा है कि पारंपरिक तरीके से जिन चार सीटों की घोषणा की गई है, वहां कांग्रेस का प्रभाव कम है. सांगली को लेकर उद्धव नाराज इससे पहले सांगली लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच विवाद अभी जारी है. उद्धव ठाकरे द्वारा सीधे सांगली लोकसभा उम्मीदवार की घोषणा किए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसी तरह कांग्रेस विधायक विश्वजीत कदम ने भी निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल के लिए काम किया. इस सीट से विशाल पाटिल चुनाव जीत गए हैं. उद्धव ठाकरे ने भी नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस ने सांगली में अघाड़ी धर्म का पालन नहीं किया. Tags: Maharashtra News, Nana Patole, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 19:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed