आधी रात हथौड़ा लेकर ATM लूटने पहुंचे 2 युवक स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
आधी रात हथौड़ा लेकर ATM लूटने पहुंचे 2 युवक स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा
Bihar News: देर रात दो युवकों के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से कैश लूटने की कोशिश की गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड की है. इससे पहले कि वो एटीएम मशीन से कैश लूट पाते, उनकी किस्मत ने दगा दे दिया और दोनों पकड़े गए. स्थानीय लोगों ने एटीएम में घुसे दोनों युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उन्हें दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी
गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) में अपराधी बेखौफ हैं. उनके मन से कानून और पुलिस का खौफ जाता रहा है. यहां देर रात दो युवकों के द्वारा बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम (Bank Of India ATM) से कैश लूटने की कोशिश की गई. घटना नगर थाना क्षेत्र के बंजारी रोड की है. इससे पहले कि वो एटीएम मशीन से कैश लूट (ATM Theft) पाते, उनकी किस्मत ने दगा दे दिया और दोनों पकड़े गए. स्थानीय लोगों ने एटीएम में घुसे दोनों युवकों की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर उन्हें दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पेट्रोलिंग पर निकले एएसआई राजेश कुमार राय मौके पर पहुंचे और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों थाना लेकर आई जहां उनसे गहन पूछताछ की गई. एएसआई राजेश कुमार राय के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि आरोपियों के द्वारा आधी रात को एटीएम मशीन में घुसकर हथौड़े से उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया गया. स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान नगर थाना क्षेत्र के सरेया वार्ड एक निवासी आशुतोष कुमार शुक्ला और निशांत कुमार के रूप में हुई है.
ललन कुमार ने बताया कि अभी तक की जांच में गिरफ्तार युवकों का कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं मिला है. पुलिस मामले की गहराई से जांच करने में जुटी हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: ATM Theft, Bihar News in hindi, Crime In Bihar, Gopalganj newsFIRST PUBLISHED : September 04, 2022, 19:10 IST