खुला था दरवाजा घुसा अनजान शख्स… हुआ कुछ ऐसा कमरे में गूंज उठी लड़की की चीखें
बेंगलुरु के बीटीएम लेआउट स्थित एक लेडीज़ PG में घुसे अज्ञात शख्स ने 21 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ की और 2,500 रुपये चुराकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
