चलती ट्रेन में खतरे से निपटने के लिए TTE साहब अपनाएंगे नया ट्रिक

TTE Body Camera Demand: ट्रेन में टिकट चेक करने की जिम्‍मेदारी TTE की होती है. साथ ही बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूलने का काम भी उन्‍हीं का होता है. टीटीई को ड्यूटी के दौरान अक्‍सर ही असहज स्थितियों का सामना करना पड़ता है.

चलती ट्रेन में खतरे से निपटने के लिए TTE साहब अपनाएंगे नया ट्रिक
नई दिल्ली. भारतीय रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ संगठन (IRTCSO) ने बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों की ओर लगाए जाने वाले छेड़छाड़ के झूठे आरोपों और जान से मारने की धमकियों से निपटने के लिए रेलवे बोर्ड से बॉडी कैमरे की मांग की है. IRTCSO ने अपनी इन मांगों को रखते हुए हाल के कुछ मामलों का जिक्र किया, जिनमें बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों ने टिकट मांगने पर गालियां दीं. छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई और जब TTE ने उनसे जुर्माना भरने के लिए कहा तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी. IRTCSO के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, ‘बॉडी कैमरा से हमें छेड़छाड़ के झूठे आरोपों से बचाने के लिए साक्ष्य जुटाने और बिना टिकट यात्रियों द्वारा दुर्व्यवहार या जान से मारने की धमकी दिए जाने की स्थिति में कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.’ टीटीई संगठन ने कहा कि रेलवे ने टिकट जांच करने वाले कुछ कर्मचारियों को पिछले साल प्रायोगिक तौर पर ‘बॉडी कैमरे’ उपलब्ध कराए थे, लेकिन इसे औपचारिक रूप से शुरू नहीं किया गया है. यूनियन ने कहा कि यात्रियों द्वारा कथित दुर्व्यवहार के लगातार मामलों को देखते हुए इसमें तेजी लाने की जरूरत है. Tags: Indian railway, Indian Railway news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 21:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed