7-11 साल के बच्चों को लगेगी Covovax ड्रग्स कंट्रोलर ने दी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

Covovax: सीरम इंस्टीट्यूट की कोविड -19 वैक्सीन कोवोवैक्स को कुछ शर्तों के साथ 7 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिल गई है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने यह अनुमति दी है.

7-11 साल के बच्चों को लगेगी Covovax ड्रग्स कंट्रोलर ने दी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी
नई दिल्ली: ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने मंगलवार को सीरम इंस्टीट्यूट के कोविड -19 वैक्सीन कोवोवैक्स (Covovax) को कुछ शर्तों के साथ 7 से 11 वर्ष की आयु के बच्चों में इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. वहीं डीसीजीआई ने जेन्नोवा बायोफार्मक्यूटिक्ल की mRNA वैक्सीन की दो डोज को भी आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी है. इसका इस्तेमाल 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पर होगा. सूत्रों ने बताया कि यह पहली वैक्सीन होगी जिसका स्टोरेज 2-8 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्थिरता के साथ किया जा सकता है. इससे पहले पिछले सप्ताह सबजेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने 7 से 11 वर्ष के आयु वर्ग के लिए Covovax को आपातकालीन उपयोग किए जाने सिफारिश की थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 22:21 IST