PoK में धड़ल्ले से हो रहा पाक की नापाक हरकत पर क्या बोला विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बयान जारी किया है. इसमें उसने पीओके में पाकिस्तान की सरकार पर हमला बोला है.

PoK में धड़ल्ले से हो रहा पाक की नापाक हरकत पर क्या बोला विदेश मंत्रालय
नई दिल्ली. विदेश मंत्रालय ने हाल में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों पर बयान जारी किया है. इसमें उसने पीओके में पाकिस्तान की सरकार पर हमला बोला है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में विरोध वहां की नीतियों का नतीजा है. पीओके में लोगों को अपने संसाधन से लोगों को दूर रखा जा रहा है. वहां का तंत्र उनका शोषण कर रहा है. विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा. विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन की रिपोर्ट देखी हैं. हमारा मानना है कि यह पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले उन इलाकों से संसाधनों की सुनियोजित लूट की उसकी लगातार चली आ रही नीति का एक स्वाभाविक नतीजा है. ऐसी शोषणकारी नीतियां स्थानीय लोगों को उनके अपने संसाधनों पर अधिकार और उससे मिलने वाले लाभों से वंचित करती हैं. हम दोहराते हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का पूरा केंद्र शासित प्रदेश भारत का अभिन्न अंग थे, हैं और हमेशा रहेंगे. क्यों हो गई कांग्रेस चुप…? स्वाति मालीवाल विवाद के बाद, क्या अरविंद केजरीवाल का ‘हाथ’ छोड़ रहा है साथ पीएम नरेंद्र मोदी के हाल के गाजा में रमजान के दौरान युद्ध विराम पर भारतीय दूत भेजने के बयान पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि एनएसए अजित डोवाल इजरायल गए थे. उन्होंने रमजान के दौरान गाजा में शांति की बात की थी. विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्रालय में सचिव दम्मू रवि एससीओ की बैठक में हिस्सा लेंगे. यह बैठक कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में होगी. Tags: India pak border, India pakista, Jaamu kashmir, PoKFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 18:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed