धार्मिक स्थल के पास हो रही थी खुदाईआई ठन-ठन की आवाज निकला 40 साल पुराना बम

नवापुरा के मेहबूबपुरा भाथुजी मोहल्ला के पास संदिग्ध पदार्थ मिला. धार्मिक स्थल के निकट चल रहे खुदाई के दौरान एक बॉम्ब पदार्थ मिलने से लोगों में घबराहट फैल गई. बॉम्ब के मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद नवापुरा पुलिस स्टेशन समेत विभिन्न टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और पूरे क्षेत्र को घेर कर जांच शुरू की.

धार्मिक स्थल के पास हो रही थी खुदाईआई ठन-ठन की आवाज निकला 40 साल पुराना बम